शिवपुरी: जिले के भोंती थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम माचमोर में एक बुजुर्ग महिला को नहाते समय सांप ने काट लिया. इसके बाद परिजन मंदिर पर महिला को ले गए. जब मंदिर पर महिला के मुंह से झाग निकलने लगा तो महिला को परिजनों ने जिला अस्पताल भर्ती कराया. जहां महिला ने उपचार के दौरान तोड़ दिया.
जानकारी के अनुसार शांति गुर्जर उम्र 60 साल निवासी ग्राम माचमोर थाना भोंती आज सुबह 8 बजे अपने घर के पास बने पत्थरों के बाथरूम में नहा रही थी. तभी पत्थरों में एक सांप निकल आया. नहाते समय महिला को सांप ने काट लिया. इसके बाद बच्चों ने देखा की दादी नीचे गिरी पड़ी है. इसके बाद परिजन बुजुर्ग महिला को गाँव के मंदिर में ले गए. इसी दौरान महिला के मुँह से झाग निकलने लगा. तब परिजन बुजुर्ग महिला को जिला अस्पताल लेकर आए. अस्पताल नें भर्ती करने के 2 घंटे बाद महिला ने दम तोड़ दिया. पुलिस मामले की जाँच में जुट गई हैं.
Be First to Comment