Press "Enter" to skip to content

बांग्लादेश में हिंदू परिवारों और धार्मिक स्थलों पर हो रहे हिंसक मामले में जानकी सेना संगठन ने प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन / Shivpuri News

शिवपुरी: बांग्लादेश में हिंदू धार्मिक स्थलों और हिंदू परिवारों पर हो रहे हिंसक हमलों के विरोध में भारत सरकार से शांति हेतु कठोर हस्तक्षेप की मांग प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर जानकी सेना संगठन ने की है.


जानकी सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत ने बताया कि विश्व शांति हेतु निरंतर कार्यरत शांति दूत अखिल भारतीय जानकी सेना संगठन देश से लेकर विदेश के 5 देशों अमेरिका न्यू जर्सी, वियतनाम, साउथ ली लंदन, दुबई, नेपाल में 65 हजार से अधिक सदस्यों द्वारा प्रत्येक शनिवार को विश्व शांति हेतु सुंदरकांड का पाठ किया जा रहा हैं. इसी तारतम्य में विश्व शांति हेतु संगठन के तत्वाध में दो विश्व रिकॉर्ड सुंदरकांड भी किए जा चुके हैं।
पिछले कुछ सप्ताह से बांग्लादेश में हिंदू धार्मिक स्थलों और हिंदू परिवारों पर हिंसक हमले हो रहे जिसमें केवल और केवल हिंदू परिवारों के लोग मारे गए है एवं कई मंदिर क्षतिग्रस्त कर दिए गए हैं जिसे एक वर्ग भेदभाव के तहत किया गया अत्याचार भी कहा जा सकता हैं. जो भारत वासियों के लिए बहुत ही दुखद और चिंतनीय हैं क्योंकि भारत हमेशा वसुधैव कुटुम्बकम का निर्वाहन करते चला आ रहा हैं। माननीय प्रधानमंत्री जी से संगठन विनम्र अनुरोध करता हैं कि बांग्लादेश में हिंदू परिवारों और धार्मिक स्थलों पर हो रहे हिंसक हमलों के विरोध में भारत सरकार जल्द से जल्द कठोर हस्तक्षेप कर हिंदू परिवारों को शांति दिलाने के लिए अपना उचित कदम बढ़ाने का कष्ट करें.

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!