शिवपुरी: जिले के कोलारस थाना की लुकवासा चौकी क्षेत्र के भाटी सरकार हनुमान मंदिर के महंत ने एक 11वीं कक्षा की छात्रा के साथ मंदिर परिषर में दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। इसका खुलासा दिव्यांग छात्रा के गर्भवती होने के बाद लगा। दिव्यांग छात्रा को महंत में धमकी दी थी। इसके चलते छात्रा चुप रही। 19 साल की छात्रा की शिकायत के बाद पुलिस ने महंत के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। इधर महंत भी मंदिर छोड़ एक महीने से लापता हैं। पुलिस ने महंत की तलाश शुरू कर दी हैं। महंत अपने साथ क्षेत्र के किसी व्यक्ति की फाइनेंस बोलेरों के साथ फरार चल रहा हैं।
19 वर्षीय छात्रा के मुताबिक़ नवंबर-दिसंबर 2023 माह में वह भाटी सरकार हनुमान मंदिर पर सुबह 7 बजे शंकर जी पर जल चढ़ाने गई थी। उसी समय मंदिर पर महंत रामकिशोर दास उर्फ बृजेश शर्मा(48) ने उसे पकड़ लिया और कमरे के अंदर ले गए। जहां उन्होने मेरे साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद मुझे धमकी दी कि वह अगर इस मामले के बारे में किसी को बताएगी तो वह उसके पिता को जान से मार देगा। अभी कुछ 5 दिन पहले युवती के पेट में तेज दर्द हुआ तो परिजन युवती को अशोकनगर जिले में इलाज कराने गए तो वहां पर जांच में पता चला कि युवती 8 माह की गभर्वती है। पुलिस ने इस मामले में छात्रा की शिकायत पर आरोपी महंत पर दुष्कर्म का केस दर्ज कर लिया है।
एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने मंदिर परिषर में बने महंत के कमरे की तलाशी ली। जहां पुलिस को एक बीएसएफ का कार्ड मिला जिसमें महंत का जवानी का फोटो लगा हुआ था और उस कार्ड में महंत का नाम लिखा था। हालांकि यह स्पष्ट नही हो पाया है कि यह कार्ड असली है या नकली, इसकी जांच में पुलिस लगी है। जो वोटर कार्ड मिले है उससे महंत नासिक महाराष्ट्र के रहने वाले है और पिछले 5 साल से इस मंदिर पर है और उन्होने कई नेताओं व अधिकारियों से सहयोग से मंदिर परिसर में लाखों रुपए का निर्माण कार्य भी कराया है।
Be First to Comment