शिवपुरी: जिले के श्रीमंत माधव राव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय का संबंध जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर के साथ था और यह रिश्ता बरसों बरस चला लेकिन यह रिश्ता रविवार को उस समय टूट गया जब इसका विलय गुना के क्रांतिवीर तात्या टोपे विश्वविद्यालय के साथ जुड़ गया।
दरअसल भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा आज रविवार को मध्य प्रदेश के 55 जिलों को प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज का खिताब दिया गया है। इन कॉलेज में न केवल नए कोर्सेज लागू किए जाएंगे बल्कि बच्चों को लाने के लिए बस भी उपलब्ध रहेगी। कार्यक्रम का मुख्य आयोजन इंदौर में देश के गृह मंत्री अमित शाह के कर कमल के द्वारा संपन्न हुआ। जहां उन्होंने वर्चुअल 54 अन्य जिलों को प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज की सौगात दी जिसमें शिवपुरी भी शामिल है। शिवपुरी में मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मिनिस्टर नारायण सिंह कुशवाहा पहुंचे थे जिन्होंने दीप प्रज्वल कर इस प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजू बाथम शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन करैरा विधायक रमेश खटीक कोलारस विधायक महेंद्र यादव जिला पंचायत की अध्यक्ष नेहा यादव पूर्व विधायक प्रहलाद भारती जिला कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष अमित भार्गव के साथ प्रिंसिपल सुरेंद्र कुमार भी मुख्य रूप से उपस्थित थे साथ ही साथ इस दौरान बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं की संख्या मौजूद थीं जिन्होंने प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज की सौगात को तालियां बजाकर ग्रहण किया।
इस प्रकार से रहेगी अध्यनरत छात्र-छात्राओं की व्यवस्था
बता दें कि आने वाले नए सत्र से इस कॉलेज में दाखिला लेने वाले स्टूडेंट्स का संबंध गुना के क्रांतिवीर तात्या टोपे विश्वविद्यालय के साथ रहेगा जबकि पुराने विषयों और कोर्सेज में अध्ययन कर रहे छात्र अपना अध्ययन जीवाजी विश्वविद्यालय के माध्यम से ही कर सकेंगे। श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय के अलग-अलग अध्ययन कोर्स में नए सत्र से जो दाखिला मिलेगा वह जीवाजी विश्वविद्यालय से संबंधित ना होकर क्रांतिवीर तात्या टोपे विश्वविद्यालय गुना से होगा।
हालांकि यह भी बताना जरूरी है कि पुराने कोर्स जिन्हें जीवाजी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किया जाता है वह अध्ययन के लिए छात्र वहीं से संबंधित परीक्षाएं दे सकेंगे अगर इन शब्दों में कहा जाए कि जीवाजी विश्वविद्यालय के साथ अब गुना के क्रांतिवीर तात्या टोपे विश्वविद्यालय से भी श्रीमंत माधव राव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय का रिश्ता होगा तो गलत नहीं होगा।
छात्र-छात्राओं को लाने ले जाने के लिए उपलब्ध रहेगी सिटी बस
श्रीमंत माधव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय को प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज का खिताब मिल जाने के बाद इसमें बस की सुविधा भी छात्र-छात्राओं के लिए उपलब्ध कराई गई है। जो की छात्र-छात्राओं के द्वारा मामूली सी बस फीस जमा कर इसकी सुविधा ली जा सकती है यह बस सुविधा शहरीय इलाके के लिए शुरू की गई है जहां छात्र-छात्राओं को कॉलेज पहुंचने के लिए किसी अन्य वाहन एवं विकल्प का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

पीजी कॉलेज को मिली प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज की सौगात: मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा ने किया उद्घाटन / Shivpuri News
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
- बैराड़ में दो अलग-अलग चक्काजाम मामलों में कुल 19 नामजद, 85 अज्ञात लोगों पर FIR दर्ज, पुलिस ने सख्ती दिखाई / Shivpuri News
- रमपुरा में चक्का जाम पर पहुंची पुलिस पर लाठियों से हमला, ASI घायल, एक दर्जन से अधिक नामजद, 30-35 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज / Shivpuri News
- कांवड़ यात्रा में गए परिवार के घर लाखों की चोरी: शिवपुरी में 4 किलो सोने-चांदी के जेवरात; 1.20 लाख नकद ले गए चोर / Shivpuri News
- बुजुर्ग दंपति की मौजूदगी में घर में चोरी: 2.50 लाख नगदी और 3 तोला सोना चांदी आभूषण किए चोरी, जांच में जुटी पुलिस / Shivpuri News
- लाठी-डंडों और तलवार से हमला, एक को 12 टांके आए: पुराने मकान को लेकर रिश्तेदारों में मारपीट; रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी / Shivpuri News
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »
- बैराड़ में दो अलग-अलग चक्काजाम मामलों में कुल 19 नामजद, 85 अज्ञात लोगों पर FIR दर्ज, पुलिस ने सख्ती दिखाई / Shivpuri News
- रमपुरा में चक्का जाम पर पहुंची पुलिस पर लाठियों से हमला, ASI घायल, एक दर्जन से अधिक नामजद, 30-35 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज / Shivpuri News
- कांवड़ यात्रा में गए परिवार के घर लाखों की चोरी: शिवपुरी में 4 किलो सोने-चांदी के जेवरात; 1.20 लाख नकद ले गए चोर / Shivpuri News
- बुजुर्ग दंपति की मौजूदगी में घर में चोरी: 2.50 लाख नगदी और 3 तोला सोना चांदी आभूषण किए चोरी, जांच में जुटी पुलिस / Shivpuri News
- लाठी-डंडों और तलवार से हमला, एक को 12 टांके आए: पुराने मकान को लेकर रिश्तेदारों में मारपीट; रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी / Shivpuri News
Be First to Comment