शिवपुरी में युवक के साथ मारपीट करने वाले होमगार्ड सैनिक को निलंबित व डायल हंड्रेड के पायलट को भी एजेंसी ने हटा दिया। दोनों पर मायापुर थाना में मामला दर्ज किया गया है। दरअसल, होमगार्ड सैनिक ने युवक के साथ मारपीट करने के दौरान पिछोर विधायक प्रीतम लोधी पर भी टिप्पणी कर दी थी। युवक को पीटते होमगार्ड की ज़ुबान पर विधायक ने अपना सुन आपत्ति करते हुए व्यथित होकर विधायक पद से इस्तीफा देने की बात कही थी। इसके बाद आज यह कार्रवाई देखने को मिली है।
पैसों को लेनदेन को लेकर हुआ था विवाद
पिछोर के छिरवाया का रहने वाले रमेश (बदला हुआ नाम) का मायापुर थाना क्षेत्र के सालोरा दाखली गांव के रहने वाले अमित यादव के साथ पैसों का लेनदेन का विवाद था। दो दिन पहले मायापुर घाटी पर युवक और अमित यादव के बीच विवाद हुआ। इस विवाद में अमित यादव अपने कुछ साथियों के साथ रमेश को अपने गांव सालोरा दाखली ले पहुंचा था। जहां गांव के टावर के पास एक बिजली के खंभे से बांधकर उसे बंधक बना लिया। साथ ही उसके साथ मारपीट भी गई। चोरी का आरोप लगाते हुए डायल हंड्रेड को इसकी सूचना भी दी।
सूचना के बाद गांव पहुंची डायल हंड्रेड पर ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड सैनिक सुरेंद्र चौहान ने रस्सी से बंधे रमेश युवक के साथ जमकर मारपीट कर दी। रमेश के साथ लात घूसों से मारपीट करते वक्त होमगार्ड सैनिक सुरेंद्र चौहान कह रहे थे कि जबसे प्रीतम लोधी विधायक बने हैं तबसे तुमने अति कर दी है। मारपीट करते हुए वीडियो वायरल भी कर दिया गया।
विधायक ने कराई थी आपत्ति दर्ज, इस्तीफा देने की कही थी बात
वीडियो सामने आने के बाद पिछोर विधायक प्रीतम लोधी ने शनिवार को एक वीडियो जारी कर कहा कि एक विशेष वर्ग उन्हें टारगेट कर रहा है। इस कृत्य से में मानसिक रूप से परेशान हूं। बार-बार मुझे व मेरे कार्यकर्ताओं को टारगेट किया जा रहा है। एक वर्ग को हार नहीं पच रही है। इन लोगों के अगर यह कृत्य नहीं रुके तो विधायक पद से इस्तीफा दे दूंगा। मेरा मन बहुत दुखी है। बता दें कि पुलिस पर टारगेट करने का आरोप लगाया है।
होमगार्ड सैनिक पर मामला दर्ज, निलंबित हुआ
विधायक प्रीतम लोधी का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस एक्शन मोड में आ गई थी। एसपी अमन सिंह राठौड़ ने एसडीओपी प्रशांत शर्मा को जांच के निर्देश दिए थे। एसडीओपी ने मामले की गंभीरता और राजनैतिक दखल के चलते रात तक जांच पूरी कर ली। इसके बाद युवक के साथ मारपीट करने बाले होमगार्ड सैनिक सुरेंद्र सिंह चौहान एवं बीवीजी कंपनी द्वारा नियुक्त डायल 100 के पायलट अजय योगी के खिलाफ युवक के परिजनों की शिकायत पर धारा 296, 115(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने बताया चूंकि उक्त कृत अनुशासनहीनता को भी प्रदर्शित करता है सैनिक सुरेंद्र सिंह पुलिस कर्मचारी न होकर होमगार्ड सैनिक है। पुलिस अधीक्षक द्वारा होमगार्ड कमांडेंट ए.के.शूध को मामले की जानकारी दी गई थी। जिस पर से होमगार्ड कमांडेंट द्वारा उक्त सैनिक सुरेंद्र सिंह चौहान को निलंबित कर दिया है। डायल 100 वाहन के पायलट की सूचना बीवीजी कंपनी प्रतिनिधियों को दी गई थी जिनके द्वारा पायलट अजय योगी को भी निलंबित किया गया है।

मारपीट करने वाला होमगार्ड सैनिक निलंबित: 100 डायल पायलट को हटाया, दोनों पर मामला दर्ज / Shivpuri News
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
- खनियांधाना के अछरौनी के रमपुरा गांव के पास भिंड भोपाल नेशनल हाईवे पर किया ग्रामीणों ने डेडबॉडी रख कर किया चक्का जाम / Shivpuri News
- मुहारीखुर्द में सरपंच सेकेट्री पर शासकीय राशि गबन करने के आरोप, सीसी सड़क के ऊपर मिट्टी डालकर निकाली राशि, घरों में पानी भरने से हुआ नुकसान / Shivpuri News
- जब अचानक मृत व्यक्ति पहुँचा कलेक्ट्रेट बोला साहब मैं जिंदा हूँ, सेकेट्री ने कागजों में कर दिया मृत घोषित / Shivpuri News
- बैराड़ में रहवासियों का चक्काजाम, उद्योग स्थापना से उजड़ने का डर बना कारण, सुबह 8 बजे से सड़क पर डटे लोग, जाम जारी / Shivpuri News
- नदी में डूबने से किशोरी की मौत, खेत पर टमाटर की पौध लगाने गई थी नानी और मां के साथ, बैराड़ थाना क्षेत्र के मकलीझरा गांव की घटना / Shivpuri News
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »
- खनियांधाना के अछरौनी के रमपुरा गांव के पास भिंड भोपाल नेशनल हाईवे पर किया ग्रामीणों ने डेडबॉडी रख कर किया चक्का जाम / Shivpuri News
- मुहारीखुर्द में सरपंच सेकेट्री पर शासकीय राशि गबन करने के आरोप, सीसी सड़क के ऊपर मिट्टी डालकर निकाली राशि, घरों में पानी भरने से हुआ नुकसान / Shivpuri News
- जब अचानक मृत व्यक्ति पहुँचा कलेक्ट्रेट बोला साहब मैं जिंदा हूँ, सेकेट्री ने कागजों में कर दिया मृत घोषित / Shivpuri News
- बैराड़ में रहवासियों का चक्काजाम, उद्योग स्थापना से उजड़ने का डर बना कारण, सुबह 8 बजे से सड़क पर डटे लोग, जाम जारी / Shivpuri News
- नदी में डूबने से किशोरी की मौत, खेत पर टमाटर की पौध लगाने गई थी नानी और मां के साथ, बैराड़ थाना क्षेत्र के मकलीझरा गांव की घटना / Shivpuri News
Be First to Comment