दिनारा। खबर दिनारा क्षेत्र के बगरौदा गांव से आ रही है। यहां एक नवविवाहिता 22 वर्ष का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुय कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार कृष्णा (22) पत्नी विशाल लोधी निवासी बगरौदा ने रविवार को फांसी लगा ली। पति विशाल लोधी ने सोमवार की सुबह दिनारा थान में मामले की सूचना दी है। पति का कहना है कि दोपहर 3 बजे कृष्णा घर चली गई थी। शाम 6 बजे घर पहुंचा तो मैन गेट की बाहर से कुंदी लगी थी। पड़ौसी के घर की छत से अंदर पहुंचा तो पंखे वाले कुंदे से फांसी पर लाश लटकी मिली। पुलिस न पीएम कराकर मर्ग कायम कर लिया है।
Be First to Comment