Press "Enter" to skip to content

शिवपुरी में थिंक गैस लीक से फतेहपुर क्षेत्र में अफरा तफरी, गैस कंपनी और फायरबिग्रेड अलर्ट मोड़ पर, प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर / Shivpuri News

कंपनी प्रतिनिधि ने झाड़ा पल्ला,पूर्व में हुई घटना में तीन लोगो की हुई थी मौत

शिवपुरी: जिले के सिटी कोतवाली अंतर्गत आने वाले फतेहपुर इलाके में एक बार फिर गैस रिसाव होने से अफरा तकरी का माहौल बन गया। गैस रिसाव की सूचना जैसे ही लगी वैसे ही घरों से लोग निकल कर बाहर आ गए और तुरंत ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड और प्रशासन और नगर पालिका का अमला मौके पर पहुंच गया और उन्होंने रिशाब चेक करने की कार्रवाई शुरू कर दी। कंपनी की ओर से भी कुछ कर्मचारी मौके पर आए जिन्होंने साफ तौर पर कह दिया कि यन्हा किसी प्रकार का गैस हिसाब नहीं है। यहां हम आपको बता दें कि  जून 2023 में भी यहां इस तरह गैस रिसाव हुई थी तब भी कंपनी के प्रतिनिधियों ने  किसी भी प्रकार की गैस हिसाब से इनकार कर दिया था और बाद में एक बड़ा विस्फोट हुआ जिससे तीन लोगों की मौत हो गई थी। आज एक बार फिर प्रशासनिक अमला तो गंभीर नजर आ रहा है लेकिन कंपनी के प्रतिनिधि लचर रवैया अपनाए हुए हैं। वहीं दूसरी ओर प्रशासनिक अधिकारियों ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए शिवपुरी एसडीएम अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि प्रशासन सभी प्वाइंटों पर गैस रीसाब की जांच की कारुवाही कराई जा रही है। वही नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा भी मौके पर पहुंची और उन्होंने थिंक गैस अधिकारियों को साफ तौर पर कह दिया कि इस भीषण गर्मी के दिनों में थिंक गैस का कोई कार्य न किया जाए पूरी तरह से कार्य को बंद रखा जाए इस दौरान नपा अध्यक्ष गायत्री शर्मा थिंक गैस अधिकारी पर बरसती नजर आई।जून 2023 में भी इसी स्थान पर गैस रिसाव हुआ था जिसमे एक ही परिवार के तीन लोगो की मौत हो गई थी.

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!