Press "Enter" to skip to content

ट्रैक्टर ट्रॉली से जंगल में रखता था कच्ची शराब फिर लगाता था लोगों को ठिकाने, सतनबाड़ा पुलिस ने दबोचा, भागने में कामयाब चालक / Shivpuri News

शिवपुरी: आगामी लोकसभा चुनावों के शिवपुरी पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना सतनबाड़ा द्वारा 2020 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब सहित ट्रेक्टर ट्राली कुल कीमती 9 लाख 02 हजार के जप्त कर कार्यवाही की हैं.

थाना प्रभारी सतनबाड़ा उनि. राज कुमार सिह चाहर को सूचना मिली कि शिवसिहं मोगिया आदिवासी निवासी ग्राम विनेगा कालौनी परिवार के अबैध रूप से हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब का बड़ी मात्रा मे निर्माण कर बेचता है. उक्त आरोपी अपने नीले रंग के सोनालिका ट्रैक्टर ट्रोली में बडी बडी टंकियों में हाथ भट्टी की वनी कच्ची शराब भरकर ग्राम सेमरी तरफ जंगल में विक्रय करने की नियत से छुपाकर रखने जा रहा है. जिसे वह बाद मे गांव के लोगो को बिक्रय करता है. उक्त सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी सतनबाड़ा हमराही फोर्स के साथ चिटोरी खुर्द के आगे रोड पर मुखविर के बताये अनुसार ट्रेक्टर ट्रोली को रोका तो उसका चालक ट्रेक्टर ट्राली छोडकर अंधेरे में जगंल की तरफ भागने मे कामयाब हो गया. जिसकी पहचान हमराही फोर्स नें शिवसिहं मोगिया आदिवासी के रूप में की गई. पुलिस द्वारा ट्रैक्टर ट्राली चैक करने पर कुल 10 प्लास्टिक की टंकियो में कच्ची शराब कुल 2020/-लीटर कीमती दो लाख दो हजार रूपये की जप्त की एवं उक्त शराब परिवह्न करने में उपयोग किया गया सोनालिका ट्रैक्टर कीमती 650000/- एवं पुरानी इस्तेमाली ट्रोली कीमती 50000/- रूपये की जप्त की। कुल मसरूका नौ लाख दो हजार रूपये का जप्त किया गया। प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सतनवाडा उनि. राज कुमार सिंह चाहर, सउनि सतेन्द्र सिहं भदौरिया, सउनि रफीक मौहम्मद, प्रआर . 336 नीरज सिंह सेगंर, प्रआर. 695 निरंजन सिहं गुर्जर, प्रआर.134 सुरेन्द्र सिहं सुमन, आर. 1034 दीपक किरार, आर. 1128 आशिफ खान, आर. 838 पुष्पेन्द्र राठोर, आर. 1164 शिवराज धाकड, आर. 1008 रामप्रकाश, आर. 521 सौरभ राजावत का सराहनीय योगदान रहा है.

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: