शिवपुरी। जमीन कब्जाने का विरोध कर रहे दबंग लोगों ने गांव के दो युवकों की मारपीट कर दी और फिर उनका मुंह काला कर दिया। पिछोर तहसील के गांव राजौर में नौ दिन पहले दबंगों ने सरकारी हैंडपंप में कीटनाशक डाल दिया था। अब दो भाईयों की मारपीट कर उनका चेहरा काला कर दिया। शुक्रवार देर शाम हनुमान मंदिर से लौटते समय दोनों भाईयों को चार लोगों ने रोककर यह वारदात की। मायापुर थाना पुलिस ने शनिवार को चारों लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
राजौर गांव के जगभानसिंह और उसके भाई मेघसिंह शुक्रवार की शमा हनुमान मंदिर से घर लौट रहे थे। गांव के ही जसवंत गुर्जर, कल्लीराम गुर्जर, रामरथ गुर्जर व बृजमोहन गुर्जर ने रास्ता रोक लिया। दोनों की लात-घूसों से मारपीट कर दी। इसके बाद दोनों भाईयों का चेहरा काला करके घर भेज दिया। रात में ही फोन पर पुलिस को सूचना दी और शनिवार को दोनों भाई मायापुर थाने पहुंच गए। पुलिस ने जसवंत गुर्जर पुत्र भूरेसिंह, कललीराम गुर्जर पुत्र औतारसिंह, रामरथ गुर्जर पुत्र भूरेसिंह और बृजमोहन गुर्जर पुत्र रामरस गुर्जर निवासी राजौर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
Be First to Comment