शिवपुरी: शहर में रहने वाला 26 माह का मासूम कृष्णा ऐसी दुर्लभ बीमारी से जूझ रहा है, जिसका इलाज 16 करोड़ रुपए कीमत के इंजेक्शन से संभव है। मेडिकल मामलों के जानकारों के अनुसार, वह इंजेक्शन भारत में नहीं मिलता। उनका कहना है कि कृष्णा को 5 साल के भीतर यह इंजेक्शन नहीं लगा तो वह इस दुनिया में जिंदा नहीं रह सकता। कृष्णा के माता-पिता मध्यम वर्गीय परिवार से हैं जो अपने 26 माह के बच्चे की उम्र के दिन घटते हुए देख तड़प रहे हैं। कृष्णा के माता-पिता ने अपने मासूम बेटे को बचाने के आर्थिक सहयोग की अपील की है।
शहर के खुडा बस्ती के रहने वाले शुभम भसीन ने बताया कि उसका बेटा दुर्लभ बीमारी से जूझ रहा है। इस बिमारी का पता उसे बेटे के पैदा होने के 6 माह बाद लगा। शुभम ने बताया कि उसका बेटा 6 माह का हो गया था। लेकिन वह बैठ नहीं पाता था इसके बाद बेटे को ग्वालियर में डॉक्टर को दिखाया था। जहां MRI रिसर्च के आधार पर डॉक्टर ने बताया था कि मेरा बेटा कभी बैठ नहीं सकता।
इसके बाद मैं और मेरी पत्नी आसमा भसीन बेटे को लेकर दिल्ली के श्री गंगाराम हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां ढेर सारी जांच हुई उनमें से एक जांच की 21 दिन बाद रिपोर्ट आई जिसमें पता चला कि बेटा स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी (SMA-1) बीमारी से ग्रसित था।
परिवार ने लगाईं मदद की गुहार
शुभम भसीन ने बताया कि इतना महंगा इंजेक्शन ला पाना परिवार की बस की बात नहीं है। उन्होंने कलेक्टर से लेकर सीएम, पीएम नरेंद्र मोदी के लिए मदद के लिए पत्र लिखे हैं।
बता दें अब कृष्णा के माता-पिता ने 16 करोड़ का जोलगेन्स्मा इंजेक्शन खरीदने के लिए लोगों से मदद करने की गुहार लगाई है। उन्होंने प्रशासन से लेकर शासन और स्वयंसेवी संस्थाओं और जनप्रतिनिधियों से भी बच्चे को बचाने में मदद करने की अपील की। बता दें कि कृष्णा के पिता शुभम एक छोटी से मोबाइल की दुकान चलाते हैं। शुभम भसीन ने लोगों से मदद की गुहार लगाते हुए अपना मोबाइल नंबर 7869333666 साझा किया है।
क्या है SMA बीमारी?
स्पाइनल मस्क्यूलर एट्रॉफी (SMA) बीमारी वाले बच्चों के शरीर में प्रोटीन बनाने वाला जीन नहीं होता। इससे मांसपेशियां और तंत्रिकाएं (Nerves) खत्म होने लगती हैं। दिमाग की मांसपेशियों की एक्टिविटी भी कम होने लगती है। ब्रेन से सभी मांसपेशियां संचालित होती हैं, इसलिए सांस लेने और खाना चबाने तक में दिक्कत होने लगती है। SMA कई तरह की होती है। Type-1 सबसे गंभीर बीमारी होती है।
यह मांसपेशियों को खराब कर देने वाली दुर्लभ बीमारी है। यह तंत्रिका तंत्र को सुचारु रूप से कार्य करने के लिए आवश्यक प्रोटीन के निर्माण को बाधित करती है। ऐसे में तंत्रिका तंत्र नष्ट होने से बच्चे की मौत भी हो सकती है।
स्विटजरलैंड की कंपनी बनाती है इंजेक्शन
पीड़ित बच्चे के पिता को हेल्थ डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने बताया कि इस बिमारी का इलाज फिलहाल भारत में नहीं है। इस बीमारी से निपटने के लिए इंजेक्शन स्विटजरलैंड की कंपनी नोरवाटेस बनाती है। जिसकी कीमत 16 करोड़ रूपए है। यह इंजेक्शन उन जीन को निष्क्रिय कर देता है, जो मांसपेशियों को कमजोर कर उन्हें हिलने-डुलने और सांस लेने में समस्या पैदा करते हैं। साथ ही बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास सामान्य रूप से हो सके, इसके लिए वो जरूरी प्रोटीन का उत्पादन भी करता है।

दुर्लभ बीमारी से जूझ रहा शिवपुरी का 2 वर्षीय कृष्णा: 16 करोड़ के एक इंजेक्शन से बच सकती है जान, माता-पिता ने लगाई मदद की गुहार / Shivpuri News
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
- शिवपुरी में ABVP का आतंकवाद और नशे के खिलाफ प्रदर्शन, पाकिस्तान प्रायोजित आंतकवाद का पुतला फूंका / Shivpuri News
- ससुराल भागवत पूजन के लिए जा रहे बाइक में लोडिंग वाहन ने मारी टक्कर, मासूम का हाथ फ्रेक्चर / Shivpuri News
- शिवपुरी श्योपुर हाइवे पर पोहरी कचरा घर के पास अनियंत्रित होकर कार पेड़ से टकराई एक की मौत चार घायल, जिला अस्पताल में इलाज जारी / Shivpuri News
- शिवपुरी के खनियांधाना बीईओ ऑफिस में ‘पारिवारिक पार्टी’, 1 करोड़ से ज्यादा की सरकारी राशि पर खेल / Shivpuri News<br>
- शिवपुरी में सिंध नदी से हाथ-पैर तार से बँधी मिली युवक की लाश, संदिग्ध कॉल आने के बाद घर से निकला था मृतक / Shivpuri News
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »
- शिवपुरी में ABVP का आतंकवाद और नशे के खिलाफ प्रदर्शन, पाकिस्तान प्रायोजित आंतकवाद का पुतला फूंका / Shivpuri News
- ससुराल भागवत पूजन के लिए जा रहे बाइक में लोडिंग वाहन ने मारी टक्कर, मासूम का हाथ फ्रेक्चर / Shivpuri News
- शिवपुरी श्योपुर हाइवे पर पोहरी कचरा घर के पास अनियंत्रित होकर कार पेड़ से टकराई एक की मौत चार घायल, जिला अस्पताल में इलाज जारी / Shivpuri News
- शिवपुरी के खनियांधाना बीईओ ऑफिस में ‘पारिवारिक पार्टी’, 1 करोड़ से ज्यादा की सरकारी राशि पर खेल / Shivpuri News<br>
- शिवपुरी में सिंध नदी से हाथ-पैर तार से बँधी मिली युवक की लाश, संदिग्ध कॉल आने के बाद घर से निकला था मृतक / Shivpuri News
Be First to Comment