शिवपुरी: जिले के बैराड़ कस्बे के स्कूल संचालक रघुवीर धाकड़ की बेटी काव्या धाकड़ के किडनैपिंग केस में बुधवार को कोटा पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि छात्रा ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपहरण की साजिश रची और पिता से 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी। छात्रा विदेश में पढ़ना चाहती थी। इसीलिए उसने यह साजिश रची।
वहीं कोटा पुलिस के खुलासे पर काव्या धाकड़ के पिता रघुवीर धाकड़ ने नाराजगी जताते हुए बताया कि पुलिस किडनैपर के भाई की बात को सच मानकर यह मनगढ़ंत कहानी सुना रही है।
सोशल मीडिया फेसबुक पर पोस्ट करते हुए देखिए क्या लिखा रघुवीर धाकड़ ने
“आदरणीय बेटी तो मिली नही एक तरफ फिरौती मांगने बाला गला काटने की कह रहा है। आप कह रहे है पढ़ाई के लिए पैसे मांगने की बात कर रहे है। बेटी आने पर क्या बयान देगी तभी तो पता चलेगा। आप किडनैपर के दोस्त की बात मान रहे है। एसपी साहब भी किडनैपर के दोस्त या भाई की बयानबाजी पर बोल रहे है। में अभी कोटा में बैठा हुआ हूं। किडनैपर एवम बेटी अभी तक पुलिस के हाथ नही लगे है।”

Be First to Comment