शिवपुरी। पोहरी की शासकीय उचित मूल्य की दुकान खई जालिम पर राशन का मात्र प्रतिशत वितरण किया गया जिस पर एसडीएम ने कार्रवाई करते हुए पहले कारण बताओ नोटिस जारी किया गया जब जबाव नहीं मिला तो दुकान संचालक पर 10 हजार का अर्थदंडए अमानत राशि राजसात कर कार्रवाई की गई।
जानकारी के अनुसार नवंबर 2021 में उचित मूल्य की दुकान खरई जालिम की वितरण के संबंध में समीक्षा की गई जिसमें पाया कि 25 नवंबर तक मात्र 1 प्रतिशत ही राशन का वितरण किया गया। मामले को लेकर दुकान संचालक संजय रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया और दो दिन का समय दिया लेकिन संचालक द्वारा कोई जबाव प्रस्तुत नहीं किया गया। जिस पर एसडीएम पोहरी ने कार्रवाई करते हुए शासकीय उचित मूल्य की दुकान खरई जालिम के विक्रेता संजय रावत पर 10 हजार का अर्थदंड व अमानत राशि राजसात करने के आदेश दिए।
Be First to Comment