शिवपुरी। खबर शिवपुरी जिले के बैराड़ से आ रही है। यहां एक बस क्लीनर ने महिला को जबरदस्ती अपने साथ ले गया और उसे डेढ़ माह तक बंधक बनाकर रहा। इस दौरान उसके साथ कई बार गलत काम किया गया, इतना ही नहीं क्लीनर ने हैवानियत की हदें पार कर महिला के शरीर को पॉलीथिन की बूंदें टपकाकर जगह-जगह जख्म दिए।
शिवपुरी के बैराड़ थाना क्षेत्र से लापता 22 साल की आदिवासी युवती मुरैना के जौरा में लावारिश हालत में मिली थी। जौरा थाना पुलिस ने युवती को थाने ले जाकर बैराड़ थाना पुलिस को सूचना दी थी। बैराड़ पुलिस जौरा से पीड़िता को अपने संग ले आई। रात बीतने के बाद रविवार को पीड़ित के बयान दर्ज किए गए। पीड़िता ने अपनी दुखभरी दास्तान पुलिस के सामने बयां की। युवती ने बताया कि मुरैना के पहाड़गढ़ स्थित खरईपुरा गांव का पीपी आदिवासी ने उसे अपने घर में डेढ़ महीने तक बंधक बनाकर रखा। उसके संग ना सिर्फ गलत काम किया, बल्कि असहनीय पीड़ा भी दी। पॉलीथिन सुलगाकर जलती बूंदे पेट व पैरों पर टपकईं। आग की बूंदों से पीड़िता के पेट व पैरों पर जलने के निशान मिले हैं। पुलिस ने बस क्लीनर पीपी आदिवासी के खिलाफ धारा 376, 344, 323, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया है।
Be First to Comment