Press "Enter" to skip to content

 ADEO को भेजा नोटिस स्कूल निरीक्षण मामले में : आरोप पद दुरुपयोग का ; जान-बूझकर प्रताड़ित कर रहे हैं बोले- डीईओ / राजस्थान

झुंझुनूं

झुंझुनूं में DEO -ADEO के बीच खींचतान पर फिर चर्चा हो रही है। - Dainik Bhaskar

झुंझुनूं में DEO -ADEO के बीच खींचतान पर फिर चर्चा हो रही है।

झुंझुनूं में जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) व अति. जिला शिक्षा अधिकारी (एडीईओ) में खींचतान फिर सामने आई है। डीईओ माध्यमिक सुभाष ढ़ाका ने एडीईओ उम्मेदसिंह महला को नोटिस जारी कर पद के दुरुपयोग का आरोप लगाया है।

एडीईओ उम्मेद सिंह महला ने 8 जनवरी को भूरासर का बास में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया था। इस दौरान प्रधानाचार्य समेत तीन शिक्षक स्कूल में गैरहाजिर मिले थे। इस पर डीईओ सुभाष ढाका ने कहा- स्कूल के निरीक्षण की रिपोर्ट और दोषी कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की सूचना मुझे दी जानी चाहिए थी। ताकि दोषी अधिकारियों-कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर नियमानुसार कार्रवाई का प्रस्ताव उच्च अधिकारियों को भेजा जाता। लेकिन एडीईओ महला ने ऐसा नहीं करके पद का दुरुपयोग किया है।

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में डीईओ और एडीईओ के बीच खींचतान सुर्खियों में है।

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में डीईओ और एडीईओ के बीच खींचतान सुर्खियों में है।

दो दिन में मांगा स्पष्टीकरण

डीईओ ढाका ने नोटिस में लिखा है- निरीक्षण के दौरान पाई गई अनियमितताओं के संबंध में आपने क्या कार्रवाई की। कोई कार्रवाई नहीं की गई तो क्यों, इसका कारण स्पष्ट करें। दो दिन में स्पष्टीकरण पेश करें अन्यथा आपके खिलाफ पद का दुरुपयोग करने के संबंध में कार्रवाई प्रस्ताव निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर को भेजी जाएगी।

इस मामले में एडीईओ उम्मेद सिंह महला ने कहा- मुझे जान-बूझकर प्रताड़ित किया जा रहा है। निरीक्षण व गैर हाजिर मिलने वालों की रिपोर्ट प्रकोष्ठ के कर्मचारी से बनवाकर डीईओ को हस्ताक्षर के लिए भेजी थी, लेकिन उन्होंने हस्ताक्षर नहीं किए।

अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी उम्मेद सिंह महला और जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष ढाका।

अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी उम्मेद सिंह महला और जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष ढाका।

पहले भी चला विवाद, धरना दिया था

गौरतलब है कि डीईओ माध्यमिक सुभाष ढ़ाका व एडीईओ महला में पहले भी कई बार विवाद हो चुका है। एडीईओ महला पहले भी कई बार प्रताड़ित करने का आरोप लगा चुके हैं। डीईओ के खिलाफ अनशन पर भी बैठे थे। उच्च अधिकारियों की दखल के बाद मामला शांत करवाया गया था।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!