Press "Enter" to skip to content

संसद का बजट सत्र आज से शुरू होगा । उपलब्धियां गिनाएंगी सरकार की अभिभाषण में राष्ट्रपति मुर्मू / #NATIONAL NEWS

नई दिल्ली

आज से शुरू हो रहे संसद के बजट सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण से होगी।

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट सत्र आज (31 जनवरी) सुबह 11 बजे से शुरू हो रहा है। पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अभिभाषण होगा। राष्ट्रपति मुर्मू नई संसद में पहली बार दोनों सदनों (लोकसभा और राज्यसभा) के सदस्यों को संबोधित करेंगी। इस दौरान वे सरकार की उपलब्धियां बताएंगी। इसके बाद कल (1 फरवरी को) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट पेश करेंगी।

सत्र शुरू होने से पहले मंगलवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई। इसमें केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने जानकारी दी कि शीतकालीन सत्र में सस्पेंड हुए 146 विपक्षी सांसदों के निलंबन को रद्द कर दिया गया है। ये सभी सांसद आज से संसद की कार्यवाही में शामिल हो सकेंगे।

कल पेश होने वाले अंतरिम बजट में सरकार लोकसभा चुनाव के मद्देनजर किसानों को बड़ी राहत दे सकती है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि 6 हजार से बढ़ाकर 9 हजार करने के लिए अंतरिम बजट में राशि का प्रावधान किया जाएगा। इसके अलावा ईज ऑफ डूइंग बिजनेस, घरेलू नवाचार और निजी निवेश को बढ़ावा देने पर सरकार फोकस कर सकती है।

30 जनवरी को हुई सर्वदलीय बैठक में सरकार ने सभी दलों से बजट सत्र को शांतिपूर्ण तरीके से चलाए जाने की अपील की।

30 जनवरी को हुई सर्वदलीय बैठक में सरकार ने सभी दलों से बजट सत्र को शांतिपूर्ण तरीके से चलाए जाने की अपील की ।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from NationalMore posts in National »
More from New DelhiMore posts in New Delhi »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!