Press "Enter" to skip to content

RTI से बड़ा खुलासा-:भोजन पर आने वाला खर्च सरकार नहीं खुद अपनी जेब से उठाते हैं पीएम मोदी | National news

दिल्ली। प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में जानने की हर किसी में रूचि रहती है. जैसे कि वो खाते हैं, क्या-क्या उन्हें पसंद हैं. अभी तक इन सबपे RTI के माध्यम से जवाब मांगे जा चुके हैं इसी कड़ी में सागर खारी नामक व्यक्ति के द्वारा RTI (सूचना का अधिकार) के माध्यम पूछे गए सवाल पर बेहद चौकानें वाली जानकारी सामने आई है. प्रधनामंत्री कार्यालय की तरफ RTI के सवाल पर दी गयी जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी के भोजन पर आने वाला खर्च भारत सरकार नहीं बल्कि वह स्वयं वहन करते हैं.

बता दें, पीएम मोदी को अपने कुक बद्री मीणा की बनाई बाजरा रोटी और खिचड़ी पसंद है. वे अक्सर गुजराती खाना ही खाते हैं. मोदी शुद्ध शाकाहारी हैं. मोदी अपने रेजीडेंस 7 रेसकोर्स पर किचन का बिल खुद ही देते हैं, क्योंकि वे इसे पर्सनल खर्च मानते हैं. ये जवाब भी एक RTI के जरिए दिया गया था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद अभी तक एक भी दिन छुट्टी नहीं ली है. वे पिछले साढ़े चार से लगातार दिन-रात काम कर रहे हैं. एक RTI अर्जी के जवाब में प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा था “ही इज ऑन ड्यूटी ऑल द टाइम.” वहीं प्रधानमंत्री के कपड़ों पर आने वाले खर्च भारत सरकार नहीं बल्कि वे खुद उठाते हैं. यह जवाब भी एक RTI के माध्यम से दिया गया था.

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!