शिवपुरी। रन्नौद के बामौर गांव से गायब 17 साल की नाबालिग को पुलिस ने विदिशा से बरामद कर लिया है। नाबालिग को बहला फुसलाकर अगवा कर ले जाने वाले जितेंद्र मीणा (23) निवासी मनकापुर विदिशा को भी पुिलस ने पकड़ लिया है। बताया जा रहा है कि बामौर गांव का हरचरण और जितेंद्र मीणा ने बाहर काम किया था। यहीं से दोस्ती हो गई। जितेंद्र हरचरण के गांव आने-जाने लगा। यहीं 17 साल की नाबालिग को जितेंद्र बहला फुसलाकर प्रेमजाल में फंसा लिया और मौका मिलते ही 28 मई को अगवा करके ले गया था।
Be First to Comment