Press "Enter" to skip to content

सिर कटकर झाड़ियों में गिरा पेट्रोल पंप के मालिक का : स्कॉर्पियो 5 बार पलटी ओवर स्पीड ; मौत एक की , गंभीर घायल दो / राजस्थान

बाड़मेर

ओवर स्पीड स्कॉर्पियो स्टेट हाईवे पर 5 बार पलटी खा गई। गाड़ी चला रहे पेट्रोल पंप के मालिक का सिर कटकर झाड़ियों में गिर गया। स्कॉर्पियो सवार दो अन्य लोग गंभीर घायल हो गए। हादसा शुक्रवार रात 10 बजे बाड़मेर-जालोर स्टेट हाईवे पर बालोतरा में सिणधरी वांकल माता मंदिर के पास हुआ।

सिणधरी थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया- हादसे में सिणधरी में पेट्रोल पंप के मालिक नौसर निवासी परबत सिंह (35) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनके साथ गाड़ी में सवार सिणधरी चारणान गांव निवासी कमल सिंह और इंद्रजीत सिंह घायल हो गए।

परबत सिंह, कमल और इंद्रजीत शुक्रवार को पेट्रोल पंप के काम से सिणधरी से बाड़मेर गए थे। लौटते वक्त रात 10 बजे के करीब सिणधरी इलाके में लूणी नदी पुलिया से पहले मंदिर के पास मोड़ पर स्कॉर्पियो बेकाबू हो गई। स्पीड तेज होने के कारण स्कॉर्पियो स्टेट हाईवे से उतरकर 5 बार पलटी। हादसा इतना भीषण था कि कार चला रहे परबत सिंह का सिर कटकर झाड़ियों में फंस गया। पुलिस ने कार में ड्राइवर का धड़ देखा तो टॉर्च से सिर ढूंढा। सिर झाड़ियों में फंसा नजर आया। हादसे में गंभीर घायल कमल और इंद्रजीत को सिणधरी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।

परबत सिंह का सिणधरी में पेट्रोल पंप था।

परबत सिंह का सिणधरी में पेट्रोल पंप था।

पेड़ से टकराकर पलटी स्कॉर्पियो
पुलिस के अनुसार – हादसा सिणधरी से कुछ किलोमीटर पहले ही हुआ। हाईवे से उतरकर कार पेड़ से टकराई और पलटते हुए रुकी। तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस का मानना है कि बेकाबू स्कार्पियों चार-पांच बार तेजी से पलटी। इस दौरान कार के मिरर और विंडो ग्लास टूटे। ऐसे में कांच या गेट के किनारे से सिर कटा और कार पलटने के दौरान झाड़ियों में फंस गया। हादसे में धड़ कार के अंदर की तरफ फंसा हुआ था।

हादसे के बाद गाड़ी पलटते हुए स्टेट हाईवे से नीचे उतरकर झाड़ियों में चली गई।

हादसे के बाद गाड़ी पलटते हुए स्टेट हाईवे से नीचे उतरकर झाड़ियों में चली गई।

परबत सिंह के एक भाई की पहले ही एक्सीडेंट में मौत हो चुकी
जानकारी के मुताबिक परबत सिंह के एक भाई की मौत भी कुछ साल पहले सड़क हादसे में हुई थी। अब परबत की भी मौत हो गई। वहीं एक भाई मुंबई में व्यापार करता है। परबत सिंह के 7 महीने की बेटी है।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!