शिवपुरी। पोहरी पुलिस ने ग्राम गुल्थनी में लूट के मामले में फरार आरोपित रोशन उर्फ टोलू पुत्र बाबूलाल धाकड़ निवासी जौराई थाना बैराड़ को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपित के पास से एक चांदी का कड़ा कीमती 8 हजार बरामद किया गया उक्त आरोपी पर पूर्व से 2000 का इनाम घोषित था। इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी छर्च उप निरीक्षक अशोक जोशी एवं प्र. आर. सूरज नारायण ,आर. रमाशंकर पाराशर ,मनोज जाटव ,सोनू घनोलिया, रफीक खान, उमाशंकर रावत की सराहनीय भूमिका रही।
Be First to Comment