शिवपुरी। छर्च गांव से बेवजह युवक को पकड़कर थाने में बंद करने और उसके साथ बेरहमी से मारपीट करने के मामले में शिकायत के बाद एसपी राजेशसिंह चंदेल ने थाना प्रभारी गजेंद्र धाकड़ और आरक्षक ब्रजराज रावत को लाइन अटैच कर दिया है। वहीं पूरे मामले की जांच पोहरी एसडीओपी निरंजन राजपूत को सौंपी है। ज्ञात हो कि बीते रोज ट्रेक्टर चालक ठाकुर बंजारा निवासी ग्राम दैरानी को थाना प्रभारी गजेंद्र धाकड़ ने पकड़ लिया था, जो ट्रेक्टर में 10 सवारी बैठाए हुए था।
थाना प्रभारी गजेंद्र धाकड़ और उनके साथ मौजूद आरक्षक ब्रजराज रावत ने ठाकुर बंजारा की निर्ममतापूर्वक मारपीट की। बाद में उसे थाने ले गए जहां भी पुलिस ने युवक को पीटा जिससे उसकी शरीर में कई चोटें आई हैं। बाद में पीड़ित ने गुयवार को एसपी से शिकायत की। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने तत्का प्रभाव से थाना प्रभारी और आरक्षक को लाइन हाजिर कर दिया।
Be First to Comment