Press "Enter" to skip to content

भाजपा नेता सुरेंद्र शर्मा ने पोहरी में किया जनसम्पर्क ,कल होगी ज्योतिरादित्य सिंधिया की आमसभा / Pohari News

पोहरी। पोहरी उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुरेश राठखेड़ा के समर्थन में आज पोहरी के धौलागढ़ में होने वाली आमसभा से पहले भाजपा नेता एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेंद्र शर्मा ने आज सभा को सफल बनानेके लिए पोहरी विधानसभा क्षेत्र के कपराना, ख़ौरघार एवं जामखो सहित एक दर्जन गांवों का सघन जनसंपर्क कर सभा को सफल बनाने की अपील की। संपर्क के दौरान शर्मा ने केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार की उपलब्धियों और जनहितैषी कार्यों की जानकारी दी। एवं कांग्रेस की धोखेबाजी को भी उन्होंने ग्रामीणों के बीच बताया।
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!