पोहरी अनुविभाग के आधा दर्जन से अधिक गांवों का मामला
शिवपुरी। पुलिस ने काेरोना कर्फ्यू के दौरान शादी करने वालों के खिलाफ केस दर्ज कर लगभग आधा दर्जन से अधिक शादियां रुकवाई। पुलिस को सूचना मिली कि पोहरी अनुविभाग के बैराड़ क्षेत्र के आने वाले ग्राम मकलीझारा गांव में शनिवार देर रात करीब 11:30 बजे गांव में भंवरसिंह जाटव के घर लड़की की शादी हो रही है। सूचना की तस्दीक करने मकलीझारा पहुंची बैराड़ पुलिस ने गांव के चौकीदार को बुलाकर पूछा किस के यहां शादी हो रही है तब चौकीदार ने बताया कि गांव के ही भंवरसिंह जाटव के यहां बेटी की शादी का कार्यक्रम चल रहा है। पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो भ्ज्ञंवरसिंह जाटव के घर लड़की की शादी का कार्यक्रम चल रहा था। भंवरसिंह जाटव ने कलेक्टर ,ारा कोरोना कर्फ्यू में शादियों पर लगाए गए प्रतिबंध का खुला उल्लंघन किया। इस कारण भंवरसिंह जाटव के खिलाफ धारा 144 और महमारी अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया। बताया तो यह भी गया है कि ग्राम पंचायत उोवा के ग्राम देहदे में जगदे आदिवासी, कल्याण आदिवासी, रामस्वरूप परिवार की शादी को रुकवाया गया। वहीं पिपरघार एवं लोखरी में कई परिवारों की शादी समारोह होना थे, उन्हें प्रशासन की टीम में शामिल एसडीएम जेपी गुप्ता, एसडीओपी निरंजन सिंह राजपूत, तहसीलदार सतेंद्र गुर्जर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी शैलेंद्र आदिवासी, महिला बाल विकास अधिकारी नीरज गुर्जर ने रुकवाया।
Be First to Comment