शिवपुरी। जिले की पोहरी थाना पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के केस में एक साल से फरार 2 हजार के इनामी आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पोहरी थाना पुलिस ने बुधवार की रात चेकिंग के दौरान आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास 12 बोर का एक कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. जिस पर पोहरी थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है.
फरार आरोपी साबिर खान ने नाबालिक पीड़िता के साथ बाप और भाई को जान से मारने की धमकी देकर अपहरण किया था और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी के चंगुल से छूट कर आने पर पीड़िता ने घटना की शिकायत बैराड़ थाने पर की थी. जिस पर बैराड़ थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपरहण, पॉक्सो एक्ट और दुष्कर्म की धाराओं में केस दर्ज कर लिया था. आरोपी पिछले एक साल से फरार था. जिस पर शिवपुरी पुलिस अधीक्षक द्वारा 2 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था. वहीं बुधवार देर शाम चेकिंग के दौरान पोहरी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं.
Be First to Comment