पोहरी। जिले के पोहरी में ब्राइट फ्यूचर एग्रीकल्चर एैकडमी संचालक द्वारा छात्रों से धोखाधड़ी कर फीस वसूलने एवं मुख्य के आठवें सेमेस्टर से वंचित कर एब्सेंट दर्शा कर पास की डिग्री से वंचित करने को लेकर पीड़ित छात्रों ने एसडीओ पी पौहरी को एक आवेदन सौंपा है जिसमें उल्लेख है कि पोहरी में संचालित ब्राइट फ्यूचर एग्रीकल्चर अकैडमी संचालक वीरेंद्र सिंह धाकड़ पुत्र श्री परमाल सिंह धाकड़ निवासी लोखरी एवं नरेंद्र यादव, भरत यादव निवासी ग्राम बूराखड़ा के माध्यम से डॉ बीएस कॉलेज आगरा यूपी 4 वर्षीय बीएससी एग्रीकल्चर का डिग्री कोर्स कराया था छात्रों द्वारा एक से 7 सेमेस्टर तक नियमित परीक्षाएं कराई एवं आठवें सेमेस्टर की पूरी फीस वसूल कर उन्हें 17 सितंबर 2020 के आसपास आगरा परीक्षा देने हेतु भेजा मगर डॉक्टर बी पी एस कॉलेज आगरा यूपी द्वारा छात्रों को आठवें सेमेस्टर की परीक्षा से यह कहकर वंचित कर दिया कि आपके संस्था ब्राइट फ्यूचर एग्रीकल्चर अकैडमी पौहरी द्वारा हमें आठवे सेम की फीस की बकाया राशि नहीं भेजी है इस कारण हम तुम्हें आठवें सेमेस्टर की परीक्षा नहीं दिला सकते इस बात की सूचना जब छात्र पिंकी धाकड़ ने नरेंद्र यादव को दी तो नरेंद्र ने बताया कि आप बिना परीक्षा दिए वापस चले आओ हम बाद में परीक्षा करा देंगे या अन्य कोई व्यवस्था करेंगे और तुम्हें परीक्षा में अनुपस्थित नहीं दर्शाया जाएगा ना ही तुम्हारे आठवें सेम का परीक्षा परिणाम रुकेगा इसकी पूरी जिम्मेदारी ब्राइट फ्यूचर एग्रीकल्चर अकैडमी संचालक बीरेन्द्र धाकड़ एवं नरेंद्र यादव लेते हैं। परंतु जब परीक्षा परिणाम आया तो सभी छात्र जो ब्राइट फ्यूचर एग्रीकल्चर अकैडमी पोहरी के माध्यम से परीक्षा में सम्मिलित हुए थे उनका आठवे सेम की अंकसूची में अनुपस्थित दर्शाकर डिग्री मिलने से वंचित रह गए जिससे उनका डिग्री का सपना अधूरा रह गया एवं छात्रों का भविष्य खराब हो गया इस सब शिकायत के साथ छात्रों द्वारा यह आवेदन एसडीओपी पोहरी को दिया गया है और मांग की है कि मामले की जांच कर ब्राइट फ्यूचर एग्रीकल्चर एकैडमी संचालक के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर समस्त छात्रों को न्याय दिलाया जाए।






Be First to Comment