शिवपुरी। पूरे देश व प्रदेश सहित पोहरी विधानसभा क्षेत्र को कोरोना वायरस से मुक्त कराने की हमारी जिम्मेदारी है। इसके लिए जो जिम्मेदारी मिली है उसका निर्वहन करेंगे। इसी संकल्प के साथ पोहरी विधानसभा क्षेत्र के लिए विधायक निधि से मरीजों को समुचित उपचार के लिए जिन-जिन संसाधनों की आवश्यकता होगी उन्हें पूरा किया जाएगा। मंत्री श्री सुरेश धाकड़ रांठखेडा ने पोहरी विधानसभा क्षेत्र की जनता को यह विश्वास दिलाया है।
उन्होंने कहा कि मैं क्षेत्र की जनता के हित के लिए हमेशा तैयार खड़ा हूं। किसी भी विकट परिस्थिति में मुझसे संपर्क कर सकते हैं और मिलकर अपनी समस्या बता सकते हैं। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा इस आपदा से निपटने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं। अधिकारी कर्मचारियों की टीम को भी निर्देश दिए गए हैं और दिए गए निर्देशानुसार टीम द्वारा काम भी किया जा रहा है। एसडीएम श्री जे.पी.गुप्ता, एसडीओपी श्री निरंजन राजपूत और विधानसभा क्षेत्र के सभी थाना प्रभारी, समस्त कोरोना वॉरियर्स और क्षेत्रवासी सभी मिलकर इस कोरोना की लड़ाई में युद्ध स्तर पर काम कर रहे हैं।
Be First to Comment