मड़खेड़ा गांव से जिस घर में युवक दाे दिन रुका, वही 9 मई की रात बच्ची को अगवा कर ले गया था
पोहरी। थाना क्षेत्र के मड़खेड़ा गांव से अगवा 5 साल की मासूम को पुलिस ने श्योपुर के जंगल से बरामद कर लिया है। जिस व्यक्ति पर माता-पिता ने संदेह जताया था, वह व्यक्ति पेड़ की छांव में बच्ची को चिप्स खिला रहा था। बच्ची सकुशल बरामद होने पर पुलिस ने भी राहत की सांस ली है।
जानकारी के मुताबिक मां ने 9 मई को पोहरी थाने में अपनी पांच साल की मासूम के अगवा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रात 10 बजे वह बच्ची को खाना खिलाकर और सुलाकर गांव में चली गई। वापस 10 बजे लौटी तो बच्ची गायब थी। दो दिन से गांव में रुके व्यक्ति पर माता-पिता ने संदेह जताया। पुलिस ने छानबीन शुरू की तो पता चला कि श्योपुर जिले में किशनपुरा में एक व्यक्ति को बच्ची के साथ देखा है। पुलिस पहुंची तो कमल सिंह आदिवासी निवासी ग्राम गढ़ा थाना छर्च जिला शिवपुरी बच्ची को पेड़ के नीचे चिप्स खिलाते दिखाई दिया। पुलिस को देखकर कमल सिंह बच्ची को उठाकर भागने लगा। लेकिन पुलिस ने घेराबंदी करके धर दबोचा और बच्ची को सकुशल बरामद कर ले आए। हरकतों को देखते हुए कमल सिंह की मानसिक हालत ठीक नहीं लग रही है। वह चार से पांच साल से अपने गांव भी लौटकर नहीं गया है। पुलिस मामले में विवेचना कर रही है।
Be First to Comment