शिवपुरी। एसपी राजेश चंदेल, एङिशनल एसपी प्रवीण भूरिया व एस ङी ओ पी पोहरी निंरजन सिह राजपूत के निर्देशन में जिला शिवपुरी में लगातार समय एवं स्थान बदल-बदल कर दो पहिया वाहन व चार पहिया वाहन की चैकिंग की जा रही है,जिसमे विशेषकर 15 बर्ष से 35 बर्ष के लोगो को चैक किया जा रहा है,इसी तारतम्य में गुरूवार को को शाम 07.00 बजे पुलिस सिरसौद द्वारा थाने के सामने वाहनो की चैकिंग की जा रही थी तभी शिवपुरी तरफ से एक सदिग्ध व्यक्ति मोटर साईकिल चलाता हुआ आया जिसको रोका तो भागने का प्रयास किया जिसको पकङा व आरोपी के पास मोटर साईकिल पेशन प्रो.हीरो कंपनी की थी जिसका नम्बर MP33-MJ-8457 था जिसके प्रपत्र उससे मांगे तो कुछ भी प्रपत्र उसके पास नही थें वाहन पर लगी नम्बर प्लेट के आधार पर उसके स्वामी का पता किया तो शिवकुमार रजक निवासी खरई थाना तेदुआ जिला शिवपुरी ज्ञात हुआ, संजय आदिवासी से मोटर साईकिल के संबंध मे पूछा तो ग्राम खरई ,थाना तेदुआ से मोटर साईकिल की चोरी करना बताया,पुलिस सिरसौद द्वारा धारा 41(1)(4)जाफौ./379 भादवि में कार्यवाही की जाकर संजय आदिवासी से बारीकी से पूछताछ की जा रही है इससे और मोटर साईकिले भी चोरी की मिलने की सम्भावना है, इस कार्य में थाना सिरसौद के थाना प्रभारी उनि राजेन्द्र शर्मा, व प्र.आर. बृजेश दुवे, आर. राधाक्रष्ण धाकङ, सैनिक दिनेश शर्मा की मुख्य भूमिका रही है।
वाहन चैकिंग के दौरान चोरी की बाइक सहित चोर पकड़ा गया / Pohari News
More from PohariMore posts in Pohari »
- पोहरी बांके विहारी गार्डन पर सिद्धिविनायक सेवा समिति के तत्वाधान में 10वा सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन हुआ सम्पन्न /#शिवपुरी
- बाइक पुल से टकराकर सूरी नदी में गिरी, बाइक सवार एक की मौत 3 घायल, मोबाइल टोर्च से कर रहे थे उजाला / Shivpuri News
- डीजे बजाने पर विवाद, पड़ौसी ने कर दी पड़ौसी की हत्या / Pohari News
- राशन का नहीं किया वितरणए एसडीएम ने की कार्रवाई / Pohari News
- किताबें खरीदने की कहकर निकली 16 वर्षीय किशोरी हुई लापता, केस दर्ज / Shivpuri News
Be First to Comment