Press "Enter" to skip to content

वाहन चैकिंग के दौरान चोरी की बाइक सहित चोर पकड़ा गया / Pohari News

शिवपुरी। एसपी राजेश चंदेल, एङिशनल एसपी प्रवीण भूरिया व एस ङी ओ पी पोहरी निंरजन सिह राजपूत के निर्देशन में जिला शिवपुरी में लगातार समय एवं स्थान बदल-बदल कर दो पहिया वाहन व चार पहिया वाहन की चैकिंग की जा रही है,जिसमे विशेषकर 15 बर्ष से 35 बर्ष के लोगो को चैक किया जा रहा है,इसी तारतम्य में गुरूवार को को शाम 07.00 बजे पुलिस सिरसौद द्वारा थाने के सामने वाहनो की चैकिंग की जा रही थी तभी शिवपुरी तरफ से एक सदिग्ध व्यक्ति मोटर साईकिल चलाता हुआ आया जिसको रोका तो भागने का प्रयास किया जिसको पकङा व आरोपी के पास मोटर साईकिल पेशन प्रो.हीरो कंपनी की थी जिसका नम्बर MP33-MJ-8457 था जिसके प्रपत्र उससे मांगे तो कुछ भी प्रपत्र उसके पास नही थें वाहन पर लगी नम्बर प्लेट के आधार पर उसके स्वामी का पता किया तो शिवकुमार रजक निवासी खरई थाना तेदुआ जिला शिवपुरी ज्ञात हुआ, संजय आदिवासी से मोटर साईकिल के संबंध मे पूछा तो ग्राम खरई ,थाना तेदुआ से मोटर साईकिल की चोरी करना बताया,पुलिस सिरसौद द्वारा धारा 41(1)(4)जाफौ./379 भादवि में कार्यवाही की जाकर संजय आदिवासी से बारीकी से पूछताछ की जा रही है इससे और मोटर साईकिले भी चोरी की मिलने की सम्भावना है, इस कार्य में थाना सिरसौद के थाना प्रभारी उनि राजेन्द्र शर्मा, व प्र.आर. बृजेश दुवे, आर. राधाक्रष्ण धाकङ, सैनिक दिनेश शर्मा की मुख्य भूमिका रही है।

More from PohariMore posts in Pohari »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!