पोहरी। श्योपुर-शिवपुरी रोड पर परिच्छा गांव के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि दूसरा घायल है। सिरसौद थाना पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। राहुल (19) पुत्र सुरेश वाल्मीक निवासी मेहदेवा अपने दोस्त मोनू कौड़े के संग बाइक से शनिवार की रात शिवपुरी आ रहा था। परिच्छा गांव के नजदीक श्योपुर-शिवपुरी रोड पर अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी।
डायल 108 पर हादसे की सूचना मिलने पर एंबुलेंस मौके पर पहुंची और दोनों को जिला अस्पताल शिवपुरी ले आई। डॉक्टर ने राहुल वाल्मीक को मृत घोषित कर दिया है। वहीं मोनू कौड़े के सिर व हाथ में चोट आई है। बताया जा रहा है कि दोनों शहर के एमएम हॉस्पिटल में सफाईकर्मी थे। राहुल के संग मोनू भी उसके गांव चला गया था और दोनों रात में शिवपुरी लौट रहे थे।
Be First to Comment