Press "Enter" to skip to content

PM मोदी ने जन्मदिन पर मां हीराबेन से लिया आशीर्वाद

modi with mother hiraben 17 09 2017अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपने
जन्मदिन पर गांधीनगर पहुंचकर मां हीराबेन से आशीर्वाद लिया। पीएम मोदी आज
67 साल के हो गए। मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को हुआ था। प्रधानमंत्री
नरेन्द्र मोदी गुजरात में पिछले कई दशकों से तमाम विवादों में घिरे रहे
सरदार सरोवर नर्मदा बांध परियोजना का आज लोकार्पण और एक रैली को भी संबोधित
करेंगे।
भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार आज ‘सेवा दिवस’ के तौर पर
मना रही है। इस दौरान श्रमदान के साथ शौचालय निर्माण एवं अन्य स्वच्छता
अभियान चलाए जाएंगे। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस है। पेयजल
एवं स्वच्छता मंत्री उमा भारती ने अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगियों को पत्र
लिखकर उनसे अपने निर्वाचन क्षेत्र, रिहाइशी इलाकों और अन्य जगहों पर ऐसी
गतिविधियों के लिये इंतजाम करने और वहां मौजूद रहने को कहा है।
भारती
ने अपने पत्र में कहा है कि उनका मंत्रालय मंत्रियों को सहायता की पेशकश
करेगा और ऐसी पहल को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित
करेगा। इस अभियान में प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्रियों , मुख्य मंत्रियों
और सांसदों सहित समाज के सभी वर्ग के लोगों की सहभागिता होगी। इस दौरान
स्वच्छता और शौचालयों के निर्माण के लिये श्रमदान किया जाएगा। इसके साथ ही
अपने आसपास के इलाके को खुले में शौचमुक्त बनाने के लिए लोगों को जागरूक
किया जाएगा। इस दौरान सार्वजनिक और पर्यटक स्थलों की सफाई का भी लक्ष्य
होगा।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह रांची में रविवार को प्रधानमंत्री
नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर एक स्वच्छता अभियान में शिरकत करेंगे जिसे
पार्टी और सरकार ‘सेवा दिवस’ के रूप में मनाएगी। शाह के तीन दिवसीय झारखंड
दौरे का भी आज आखिरी दिन है। अमित शाह ने ट्विट कर पीएम मोदी को जन्मदिन की
बधाई दी। उन्होंने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि लोग आज के दिन को “सेवा
दिवस” के तौर पर मना रहे हैं। मैं भी झारखंड में विभिन्न स्थानों पर सेवा
कार्यों में भाग लूंगा।
शाह का यह दौरा संगठन को मजबूत करने के
लिए उनके 110 दिवसीय देशव्यापी समीक्षा दौरे का हिस्सा है। ‘सेवा दिवस’ में
हिस्सा लेने के बाद शाह खुंटी के उलीहाट में स्वतंत्रता सेनानी बिरसा
मुंडा के जन्म स्थान पर जाएंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
वाराणसी
में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गांधी जयन्ती पर लिए गए स्वच्छ
भारत संकल्प को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश
अध्यक्ष सहित सभी प्रमुख नेतागण प्रदेश के सभी जिलों में आज प्रधानमंत्री
के जन्मदिन पर इस अभियान का नेतृत्व करेंगे। सभी जिलों में प्रमुख नेतागण,
सभी सांसद व विधायकगण अपने-अपने क्षेत्रों में स्वच्छता ही सेवा अभियान
कार्यक्रम में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री योगी वाराणसी में,
प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय गाजियाबाद, उपमुख्यमंत्री केशव
प्रसाद मौर्य बरेली, उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा झांसी तथा अन्य मंत्री
और विधायक अपने अपने क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेंगे।
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!