नई दिल्ली
पश्चिम बंगाल के बालुरघाट में पीएम मोदी ने ममता बनर्जी और TMC पर निशाना साधा। उन्होंने कहा- संदेशखाली में महिलाओं के खिलाफ अपराध से पूरा देश डरा हुआ है, क्योंकि TMC ने पश्चिम बंगाल को घुसपैठियों और गुंडों को पट्टे पर दे दिया है।
मोदी ने कहा- TMC को लगता है कि दलित, आदिवासी और गरीबों अपनी मर्जी के मुताबिक घूमने की आजादी नहीं हैं। लेकिन यह चुनाव उन्हें बताएगा कि बाबा साहेब अंबेडकर के लोकतंत्र में दलित, वंचित लोग और आदिवासी TMC के गुलाम नहीं हैं। टीएमसी, जिसने आदिवासी महिलाओं को घुटनों पर ला दिया है, जल्द ही घुटनों पर आ जाएगी।
उन्होंने यह भी कहा कि TMC ने बंगाल में रामनवमी समारोह का फिर विरोध किया था, लेकिन सच्चाई की जीत हुई। कलकत्ता हाईकोर्ट ने हावड़ा में जुलूस निकालने की अनुमति दे दी है।
मोदी ने कहा, ”टीएमसी को अब लग रहा है कि मोदी ने अब योजनाओं को हर गरीब के दरवाजे तक पहुंचाने की गारंटी दे दी है। मोदी की गारंटी से राज्य को लाभ मिलेगा, तो राज्य की जनता का विकास होगा और टीएमसी की दुकान बंद हो जाएगी, इसलिए झूठी खबरें फैला रहे हैं। लेकिन बंगाल की जनता मेरी गारंटी से वाकिफ है।”
Be First to Comment