पीलीभीत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीलीभीत में रैली को संबोधित कर रहे हैं। पीएम बनने के बाद वह पहली बार पीलीभीत आए हैं। फिलहाल, पीलीभीत से मौजूदा सांसद वरुण गांधी मंच पर नहीं पहुंचे हैं।
भाजपा ने वरुण का टिकट काटकर यहां से यूपी सरकार में PWD मंत्री जितिन प्रसाद को मैदान में उतारा है। प्रधानमंत्री मोदी 10 दिन में चौथी बार यूपी में रैली करेंगे।
इससे पहले पीएम ने 31 मार्च को मेरठ में और 6 अप्रैल को सहारनपुर में रैली की थी। 6 अप्रैल को ही गाजियाबाद में रोड शो भी किया था।
PM बोले-कांग्रेस तुष्टिकरण के दलदल डूब चुकी है
मोदी ने कहा कि तुष्टिकरण के दलदल में कांग्रेस इतना डूब चुकी है कि उससे बाहर नहीं निकल सकती है। कांग्रेस ने जो घोषणा पत्र बनाया है। वह कांग्रेस का नहीं, बल्कि मुस्लिम लीग का घोषणा पत्र दिखता है। कांग्रेस-सपा सीएए का भी विरोध कर रही है। पाकिस्तान अत्याचार की वजह से भागे मेरे हिंदू और सिख भाई को अगर भारत नागरिकता नहीं देगा, तो कोई और देगा क्या?
Be First to Comment