Press "Enter" to skip to content

कार्यालय में उपस्थिति दर्ज कराने जा रहे बिजलीकर्मियों को पुलिस ने पीटा / Picchore News

पिछोर। मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड संभाग पिछोर डिवीजन अंतर्गत वितरण केन्द्र पिछोर ग्रामीण कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों के साथ पुलिस द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है। बिजलीकर्मी कार्यालय में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने जा रहे थे। उसी दौरान रास्ते में पुलिसकर्मियों ने उन्हें पूछताछ के लिए रोका और मारपीट कर दी।

जानकारी के अनुसार, मीटर रीडर धर्मेंद्र यादव, राजेंद्र लोधी, बलराम यादव प्रतिदिन की तरह अपने कार्यालय से उपस्थिति दर्ज कर अपने क्षेत्र में जा रहे थे। शुक्रवार को सुबह करीब 11ः10 बजे के दौरान एसडीओपी निवास के पास पुलिस आरक्षकों ने इन्हें पकड़ लिया। गाड़ी रोकते ही आरक्षकों ने उन पर लाठियां बरसाना शुरू कर दीं। कर्मचारी धर्मेंद्र की गाड़ी की भी तोड़फोड़ कर दी। घबराए हुए बिजलीकर्मियों ने सहायक प्रबंधक को फोन किया। बिजली विभाग के अधिकारी ने भी आरक्षकों से बात की, लेकिन आरक्षकों ने उनकी भी नहीं सुनी। इसके बाद बिजलीकर्मी वापस अपने घर लौट गए और पूरी घटना की जानकारी आला अधिकारियों को दी। कर्मचारियों ने आरक्षकों पर गाड़ी में तोड़फोड़ करने का आरोप भी लगाया। दरअसल शुक्रवार से पुलिस और प्रशासन ने कर्फ्यू में बेवजह निकलने वालों पर सख्ती बढ़ा दी है। सिर्फ अत्यावश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को ही अनुमति है। हालांकि बिजली विभाग के कर्मचारी कर्फ्यू में भी अपना काम कर रहे हैं। दूसरी ओर इस मामले में पिछोर टीआइ अजय भार्गव का कहना है कि अभी थाने में इस तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!