पिछोर। पिछोर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम भवरहार नयाखेड़ा में रहने वाली एक किशोरी लापता हो गई। मामले को लेकर परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। थाने में परिजनों ने बताया कि उनकी 17 वर्षीय पुत्री 28 मई को मवेशियों को पानी देने की बात कहकर चली गई। जब वह काफी देर तक नहीं लौटी तो उसकी गांव में पूछताछ की लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल सका। इसके बाद रिश्तेदारों के यहां भी किशोरी के बारे में पूछा लेकिन वहां भी कुछ पता नहीं चल सका है। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी है।
Be First to Comment