शिवपुरी| पिछोर के पारेश्वर गांव िनवासी कोमल सिंह लोधी का बकरा मंगलवार की शाम 4 बजे दो बाइक सवारों ने कट्टे की नौक पर लूट लिया था। पिछोर की हिम्मतपुर चौकी प्रभारी एसआई रामेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सिरसौद में दबिश दी। अर्जुन (21) पुत्र प्रेमीलाल लोधी निवासी सिरसौद को उसके घर से पकड़कर लूटा गया बकरा बरामद कर लिया है। जबकि उसका साथी पवन पुत्र रामनाथ लोधी फरार है।
Be First to Comment