नरवर। नरवर थाना क्षेत्र के तहत एक ग्राम पंचायत की महिला सचिव को मायापुर के ग्राम में रहने वाले एक युवक ने अश्लील मैसेज किए। युवक ने लड़की के नाम से अपनी प्रोफाइल बनाई थी। मामला की शिकायत महिला सचिव ने पुलिस में की जहां पुलिस ने केस दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि युवक इससे पहले भी दो बार ऐसी ही हरकत करते हुए पकड़ा जा चुका है।
जानकारी के मुताबिक महिला पंचायत सचिव की फेसबुक पर सुमन साहू नाम से एक लड़की से अश्लील मैसेज आया। सचिव ने इस बारे में अपने पति को बताया। इस पर पति ने मैसेंजर पर चैट की और मोबाइल नंबर हासिल कर लिया। इसके बाद सचिव का पति ने नरवर थाने में मामले की सूचना दी। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर छानबीन की और गुरुवार को पुलिस टीम मायापुर थाना क्षेत्र के पुरैनी गांव भेज दी। जहां से आरोपित युवक दीपक गिरी गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Be First to Comment