मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश के रिटायर्ड आईपीएस मैथिलीशरण गुप्त ने तीन लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। एमपी में स्पेशल डीजी रहे मैथिली शरण गुप्त ने बताया कि वे वाराणसी, झांसी और भोपाल से चुनाव लड़ेंगे।
पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी से भाजपा प्रत्याशी है। रिटायर्ड डीजी ने कहा कि वे क्राइम फ्री भारत मिशन के बैनर तले निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। उनका भारत को क्राइम फ्री मिशन बनाने का लक्ष्य है।

रिटायर्ड आईपीएस मैथिलीशरण ने तीन लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।
बैतूल में अब तीसरे चरण में होगा मतदान
बैतूल में लोकसभा चुनाव अब तीसरे चरण में 7 मई को होगा। चुनाव आयोग ने नया शेड्यूल जारी कर दिया है। नए शेड्यूल के मुताबिक बसपा उम्मीदवार 12 अप्रैल से 19 अप्रैल तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे।
दरअसल, बैतूल से बसपा के प्रत्याशी अशोक भलावी का मंगलवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया। दोपहर करीब 2 बजे सीने में दर्द की शिकायत के बाद भलावी को बैतूल के एक निजी अस्पताल ले जाया गया था। यहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। भलावी बैतूल के पास सोहागपुर गांव के रहने वाले थे।
भलावी के निधन के बाद बैतूल कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने रिपोर्ट मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को भेजी थी। मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने केंद्रीय चुनाव आयोग को जानकारी दी थी। इसके बाद नई तारीख तय की गई। पहले यहां दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग होनी थी। भलावी बैतूल जनपद के सदस्य रह चुके हैं। पिछला लोकसभा चुनाव भी बसपा के टिकट पर लड़ा था।
Be First to Comment