मेडिकल कॉलेज की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आए मरीज
शिवपुरी। कोविड-19 प्रभारी एवं शिवपुरी विधायक यशोधरा राजे सिंधिया के निर्देश पर बीते रोज मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं में बदलाव किया गया है। जिसमें शहर के गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधियों को मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण के लिए भेजा गया और उन्होंने सच्चाई से अवगत कराया। जिस पर से मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के निर्देश पर बदलाव किया और अपने वॉलिंटियर्स खड़े करके मेडिकल कॉलेज में सेवाएं देंगे साथी भर्ती मरीजों की मदद भी करेंगे। इतना ही नहीं श्रीमंत के निर्देश पर भर्ती मरीजों से मिलने के लिए अटेंडरों को पीपीई किट प्रदान की गई जिन्हें पहन कर 20 मिनट तक मरीज के अटेंडर मरीज से मिल सकेंगे और उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी ले सकेंगे! जिससे मरीज भी कॉलेज की व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आए साथ शिवपुरी की जनता के प्रति इस कोरोना काल में बेहद संवेदनशील हैं और जनता की छोटी-छोटी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए प्रयासरत है।
Be First to Comment