Press "Enter" to skip to content

 महिला CEO ने बच्चे का मर्डर प्लान किया-पुलिस बोली : कफ सिरप का हैवी डोज़ दिया होटल में , दम घुटने से मौत की बात पोस्टमॉर्टम में / बेंगलुरु

बेंगलुरु5 मिनट पहले

गोवा पुलिस ने सूचना को मंगलवार (9 जनवरी) को गिरफ्तार किया। उसे पणजी के मापुसा कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे 6 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया। - Dainik Bhaskar

गोवा पुलिस ने सूचना को मंगलवार (9 जनवरी) को गिरफ्तार किया। उसे पणजी के मापुसा कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे 6 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया।

बेंगलुरु की स्टार्टअप कंपनी की CEO सूचना सेठ ने अपने 4 साल के बेटे की हत्या प्लान की थी। इसी प्लानिंग के तहत 39 साल की सूचना अपने बेटे को लेकर गोवा आई और होटल रूम में उसका मर्डर किया। गोवा पुलिस ने मर्डर के दो दिन बाद बुधवार को इस बात की आशंका जाहिर की है।

गोवा पुलिस के मुताबिक, जिस होटल के कमरे में महिला रूकी हुई थी, वहां से कफ सिरप की दो खाली बॉटल्स बरामद हुई हैं। पुलिस को शक है कि मर्डर से पहले सूचना ने अपने बेटे को कफ सिरप की हैवी डोज दी होगी। सूचना ने कफ सिरप की एक बॉटल होटल के एक स्टाफ से मंगवाई थी। सूचना ने कहा था कि उसे खांसी है।

इधर, बच्चे की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी सामने आई है। कर्नाटक के हिरियूर सरकारी अस्पताल के डॉक्टर कुमार नाइक ने बताया कि बच्चे की हत्या गला घोंटकर की गई है। ऐसा लग रहा है कि तकिया या तौलिया से गला घोंटा गया है। हाथ का इस्तेमाल नहीं हुआ है। बच्चे का चेहरे और छाती सूज गई थी। उसके नाक से खून बह रहा था। बच्चे की मौत पोस्टमॉटर्म से करीब 36 घंटे पहले हुई थी।

सूचना सेठ 39 साल की है। वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्टअप माइंडफुल AI लैब की फाउंडर और CEO है।

सूचना सेठ 39 साल की है। वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्टअप माइंडफुल AI लैब की फाउंडर और CEO है।

क्या है पूरा मामला
बेंगलुरु की स्टार्टअप कंपनी माइंडफुल AI लैब की फाउंडर और CEO सूचना 6 जनवरी को गोवा के सोल बनयान ग्रांडे होटल में अपने बेटे के साथ आई थी। सोमवार (8 जनवरी) को उसने होटल से चेक-आउट किया था। वह टैक्सी से बेंगलुरु के लिए निकली थी।

इधर, होटल स्टाफ सूचना का रूम साफ करने गए तो खून से सना तौलिया देखा। इसके बाद गोवा पुलिस को जानकारी दी गई। सोमवार (8 जनवरी) की रात कर्नाटक पुलिस ने बेंगलुरु पहुंचने से पहले चित्रदुर्ग से उसे हिरासत में लिया। मंगलवार (9 जनवरी) को गोवा पुलिस ने सूचना को गिरफ्तार कर लिया। गोवा की मापुसा कोर्ट ने उसे 6 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

तलाक के बाद पति का बच्चे से मिलना मंजूर नहीं था
पुलिस के मुताबिक, सूचना मूल रूप से पश्चिम बंगाल की निवासी है। वह बेंगलुरु में रहती थी। वहीं वेंकट रमन केरल के रहने वाले हैं। दोनों की 2010 में शादी हुई थी। वेंकट रमन एक AI डेवलपर हैं। 2019 में सूचना ने एक बेटे को जन्म दिया।

हालांकि, 2020 से सूचना और उसके पति के बीच विवाद शुरू हो गया। इसके बाद दोनों ने 2022 में तलाक की अर्जी लगाई। कोर्ट ने आदेश दिया था कि सूचना के पति अपने बच्चे से हर रविवार को मिल सकते हैं। हालांकि सूचना नहीं चाहती थी कि उसका पति बेटे से मिले। पुलिस को शक है कि इसी वजह से सूचना ने अपने बेटे की हत्या की होगी।

सूचना सेठ और वेंकट रमन की 2010 में शादी हुई थी। 2019 में सूचना ने एक बेटे को जन्म दिया। इसके बाद दोनों ने 2022 में तलाक की अर्जी लगाई।

सूचना सेठ और वेंकट रमन की 2010 में शादी हुई थी। 2019 में सूचना ने एक बेटे को जन्म दिया। इसके बाद दोनों ने 2022 में तलाक की अर्जी लगाई।

मर्डर से पहले वेंकट ने बेटे से बात की थी
घटना के वक्त सूचना का पति वेंकट रमन जकार्ता (इंडोनेशिया) में था। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि 7 जनवरी को वेंकट ने वीडियो कॉल पर अपने बच्चे से बात की थी। इसके बाद सूचना ने बेटे का मर्डर किया।

गोवा पुलिस के बुलाने पर वेंकट 9 जनवरी को कर्नाटक के चित्रदुर्ग आया। उसकी सहमति के बाद बेटे के शव का पोस्टमॉर्टम किया गया। वेंकट रमन बुधवार (10 जनवरी) को अपने बेटे का शव लेकर चित्रदुर्ग से बेंगलुरु पहुंचे। बेंगलुरु के हरिश्चंद्र घाट पर अंतिम संस्कार किया गया।

कर्नाटक के बेंगलुरु में हरिश्चंद्र घाट पर बुधवार (10 जनवरी) को सूचना सेठ के पति ने चार साल के बच्चे का अंतिम संस्कार किया।

कर्नाटक के बेंगलुरु में हरिश्चंद्र घाट पर बुधवार (10 जनवरी) को सूचना सेठ के पति ने चार साल के बच्चे का अंतिम संस्कार किया।

सूचना की गिरफ्तारी कैसे हुई?
गोवा पुलिस के मुताबिक, 8 जनवरी को होटल की तरफ से उन्हें घटना की जानकारी मिली। पुलिस ने CCTV चेक किया, जिसमें सूचना अपने बेटे के साथ होटल में आती दिखती है। हालांकि चेक आउट के वक्त वह अकेली थी। इसके बाद गोवा पुलिस हरकत में आई।

होटल के स्टाफ ने पुलिस को बताया कि सोमवार (8 जनवरी) को सूचना अपने कमरे से अकेले बाहर निकली और बेंगलुरु के लिए टैक्सी बुक करने को कहा। स्टाफ ने महिला से कहा कि कैब का किराया ज्यादा होगा। उसने सूचना को फ्लाइट से बेंगलुरु जाने की सलाह दी। हालांकि वह टैक्सी से ही जाने की जिद कर रही थी। स्टाफ ने टैक्सी बुलाई, जिससे सूचना अपना सामान लेकर बेंगलुरु के लिए गई।

महिला के एक्स हसबैंड वेंकट रमन जकार्ता (इंडोनेशिया) से 9 जनवरी को कर्नाटक के चित्रदुर्ग पहुंचे।

महिला के एक्स हसबैंड वेंकट रमन जकार्ता (इंडोनेशिया) से 9 जनवरी को कर्नाटक के चित्रदुर्ग पहुंचे।

गोवा पुलिस ने टैक्सी ड्राइवर से संपर्क किया, फिर सूचना तक पहुंची
गोवा पुलिस ने टैक्सी ड्राइवर को फोन किया और सूचना से बात करवाने को कहा। पुलिस ने सूचना से उसके बेटे के बारे में पूछा। सूचना ने दावा किया कि उसका बेटा गोवा के फतोर्डा में एक रिश्तेदार के घर पर है। सूचना ने एक पता भी बताया, जो फर्जी निकला।

इसके बाद गोवा पुलिस का शक और पक्का हो गया। पुलिस ने टैक्सी ड्राइवर को तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन जाने के लिए कहा। टैक्सी ड्राइवर सूचना को लेकर कर्नाटक के चित्रदुर्ग पुलिस स्टेशन पहुंचा। वहां उसके बैग में बच्चे का शव मिला। इसके बाद कर्नाटक पुलिस ने सूचना को हिरासत में ले लिया।

होटल के स्टाफ ने बताया कि जब सूचना होटल से बाहर निकली तो उसका बेटा उसके साथ नहीं था। वह अपने साथ एक भारी बैग ले जा रही थी।

होटल के स्टाफ ने बताया कि जब सूचना होटल से बाहर निकली तो उसका बेटा उसके साथ नहीं था। वह अपने साथ एक भारी बैग ले जा रही थी।

सूचना AI एथिक्स लिस्ट में 100 प्रतिभाशाली महिलाओं में शामिल
सूचना सेठ की लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, वह एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एथिक्स एक्सपर्ट और डेटा साइंटिस्ट हैं। उसके पास डेटा साइंस और AI में काम करने का 12 साल का अनुभव है।

सूचना साल 2021 में AI एथिक्स लिस्ट में 100 प्रतिभाशाली महिलाओं की लिस्ट में शामिल थी। इसके अलावा वह डेटा एंड सोसाइटी में मोजिला फेलो, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के बर्कमैन क्लेन सेंटर में फेलो और रमन रिसर्च इंस्टीट्यूट में रिसर्च फेलो रह चुकी है।

सूचना की कंपनी द माइंडफुल AI लैब की वेबसाइट के अनुसार, इस कंपनी के पास AI एथिक्स, मशीन लर्निंग सिस्टम के डेवलपमेंट और स्केलिंग की एक्सपर्टीज है। यह कंपनी डेटा साइंस प्रोजेक्ट लाइफ साइकिल और रियल वर्ल्ड में AI सिस्टम को तैनात करने की चुनौतियों को समझती है।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from NationalMore posts in National »
More from New DelhiMore posts in New Delhi »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!