शिवपुरी। खबर कोलारस थाना क्षेत्र के लुकवासा चौकी से आ रही है। यहां रहने वाली एक नाबालिग घर से लापता हो गई। मामले में पुलिस परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज नाबालिग की तलाश शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार लुकवासा के ग्राम में रहने वाली एक 16 वर्षीय नाबालिग 12 अप्रैल को दोपहर के समय घर से काम की कहकर निकली थी, लेकिन काफी देर तक वह घर नहीं लौटी, जिस पर परिजनों को चिंता हुई। इसके बाद नाबालिग को आसपास गांव में तलाशा लेकिन कहीं कुछ नहीं पता चल सका। इसके बाद परिजन थाने गए और शिकायत दर्ज करवाई कि उनकी पुत्री को कोई बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर नाबालिग की तलाश शुरू कर दी है।
Be First to Comment