Press "Enter" to skip to content

पिकअप लूटकाण्ड के दो आरोपी मुरैना से गिरफ्तार / Kolaras News

कोलारस। पुलिस ने पिकअप लूटकाण्ड के आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में अभी कुछ लोग और फरार है। विदित हो कि कोलारस थाना क्षेत्र में बीते 27 अक्टूबर को हेमंत रघुवंशी पुत्र रघुवीर रघुवंशी उम्र 20 वर्ष निवासी देहरदा सड़क ने थाना कोलारस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि शिवपुरी से लुकवासा जाते समय कोलारस बाईपास भडौता पुल पर तीन पहिया ऑटो इसमें दाल, चावल व पोहा आदि सामान रखा हुआ था कोलारस वायपास से रात्रि में तीन पहिया ऑटो पंचर होने पर गाड़ी रोड़ पर साईड में खड़ी कर सो गया था।

रात करीब 1ः45 बजे चार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कट्टा अड़ाकर ऑटो में रखे दाल, चावल एवं पोहा के 60 कट्टे एवं नकदी 17000रू. व साथी भोला राठौर का मोबाइल व नकदी लूट कर अपने साथ लाई गई सफेद रंग की बुलेरो लोडिंग में भरकर ले गए रिपोर्ट पर से थाना कोलारस के धारा 394 भादवी 11/13 एमपीडीपी के एक्त का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा अपराध का शीघ्र निराकरण करने हेतु एसडीओपी कोलारस अमरनाथ वर्मा, एसडीओपी पोहरी के निर्देशन में प्रथक प्रथक टीम गठित की गई थी इस दौरान विवेचना टीम द्वारा मुखबिर की सूचना एवं तकनीकी आधार पर विवेचना कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसमें एक विनोद कुशवाह पुत्र रमेश कुशवाह निवासी ग्राम पिपरसा थाना सिविल लाइन जिला मुरैना एवं दूसरा आरोपी रघुराज पुत्र सुरेन्द्र कुशवाह निवासी ग्राम जारेह थाना सरायछोला जिला मुरैना को गिरफ्तार किया है।

इस मामले में पुलिस गाडी की लौकेशन के हिसाब से आरोपीयों की पकड तक पहुंच सकी। उक्त आरोपी ने डौता पुल कोलारस बाईपास पर हुई लूट अपने साथियों के साथ कट्टे की नोक पर घटना करना स्वीकार किया। पुलिस ने उक्त आरोपीयों के कब्जे से लूटा गया रेडमी कंपनी का मोबाइल, दाल, चावल एवं पोहा के कट्टे आरोपीगणों द्वारा घटना में प्रयुक्त की गई महेन्द्रा बोलेरो लोडिंग क्रमांक एमपी 07 जीए 8995 को जप्त किया है।

उक्त आरोपियों के साथी घटना के बाद से फरार हैं जिनकी सरगरमी से तलाश की जा रही है उक्त कार्यवाही में कोलारस थाना प्रभारी आलोक भदौरिया, योगेन्द्र सिंह सैगर, अरविन्द्र चौहान, पुनीत बाजपेयी, श्यामसिंह जादौन, अरूण कुमार वर्मा, भूपेन्द्र सिंह तोमर, जितेन्द्र रायपुरिया, नरेश दुवे, असलम खां, दीनू रघुवंशी की सराहनीय भूमिका रही।

More from KolarasMore posts in Kolaras »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!