डहरवारा। कोलारस अनुविभाग के एसडीएम गणेश जायसवाल ने सोमवार को ग्राम रामनगर, कुलवारा, मड़ीखेड़, डहरवारा, तेंदुआ, खरई का निरीक्षण किया जिसमें एसडीएम की सभी दुकानें बंद मिली और ग्रामीण क्षेत्रों में शांति का माहौल दिखाई दिया। एसडीएम के निरीक्षण के दौरान उन्होंने गांव में कोरोना संक्रमण की जानकारी ली और लोगों को बेवजह घूमने के लिए मना किया।
Be First to Comment