Press "Enter" to skip to content

आरोप : कोलारस मंडी में रोड डलवाने के नाम पर फड़ संचालकों से वसूले 3-3 हजार / Kolaras News

शिवपुरी। खबर कोलारस थाना क्षेत्र से आ रही है। यहां िस्थत मंडी में मुरम की रोड डलवाने के नाम पर प्रशासन व मंडी अध्यक्ष ने फड़ संचालकों से 3-3 हजार रुपए की वसूली के आरोप फड़ संचालक ने लगाए हैं। इतना ही नहीं रुपए लेने के बाद भी फड़ संचालकों के फड़ों पर सड़क नहीं डाली गई। मामले को लेकर फड़ संचालकों ने मीडिया को शिकायत की। जिसके बाद मीडिया ने प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया।

मिली जानकारी के अनुसार मंडी के बाहर तथा अंदर मुरम की रोड डलवाई जा रही है। मंडी के बाहर तो रोड डाल दी गई लेकिन अंदर की साइड रोड डालने के लिए मंडी अध्यक्ष व मुरम डलवा रहे ठेकेदार ने सीएमओ के नाम पर फड़ संचालकों से वसूली कर डाली। फड़ संचालक साहिन खान ने फोन कर सूचना दी कि मंडी के अंदर फड़ों तक मुरम डलवाने के लिए फड़ संचालकों से मंडी अध्यक्ष ने 3-3 हजार रुपए की वसूली की है अब तक 45 हजार रुपए मंडी अध्यक्ष को दे दिए हैं लेकिन इसके बाद भी रोड नहीं डाली गई। जब इस संबंध में बातचीत की तो बताया गया कि अगर फड़ के आगे मुरम डलवानी है तो और रुपए देने होगे। जब कहा कि यह तो सरकारी काम है तो अध्यक्ष ने कहा कि बाहर का काम सरकारी था अंदर का नहीं है। इसलिए रुपए देने पड़ंगे।

More from KolarasMore posts in Kolaras »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!