शिवपुरी। खनियांधाना थाना क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम लखपुरा में एक युवक ने फांसी लगा ली। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार लखपुरा गांव का रहने वाला विकास आदिवासी का बीते रोज अपने पिता से बाइक को लेकर झगड़ा हो गया। विकास पिता से बाइक रहा था जिस पर पिता ने कुछ दिनों बात बाइक दिलाने की बात कही। इसके बाद सभी परिजन घर में सो रहे थे। सुबह जब परिजन उठे तो देखा कि विकास आदिवासी का शव फांसी के फंदे पर झूल रहा है। घटना की जानकारी पुलिस को परिजनों ने दी जिस पर पुलिस ने लाश को फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
Be First to Comment