खनियांधाना। भोपाल चंदेरी नेशनल हाईवे रेडी चौराहे पर कंजवाहा छोटी बामौर के पास सोमबार की सुबह 11 बजे बजे भीषण सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की जान चली गई, जबकि 4 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पिछोर की ओर से आते तेज रफ्तार हाईवा ट्रक लापरवाही से चलाते हुए सामने से आती हुई बाइक को कुचलता हुआ निकल गया। हादसे के बाद गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। सूचना पर पहुंची खनियांधाना पुलिस ने लोगों की मदद से घायल लोगों व शव को निकलवाया। घायलों को झांसी जिला अस्पताल इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पिछोर की ओर से आते हुए तेज रफ्तार हाइवा ट्रक ने लापरवाही से चलाते हुए सामने से आती बाइक को टक्कर मार दी जिससे कि बाइक पर सवार कुमहररा निवासी अरविंद लोधी की मौके पर ही मौत हो गई एवं अन्य बाइक सवार राजू लोधी एवं उसकी पत्नी व दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें तुरंत खनियाधाना हॉस्पिटल पहुंचाया गया तथा वहां से झांसी चिकित्सालय रेफर कर दिया गया बाइक सवार परिवार ग्राम खिरखिट से अपने ग्रह ग्राम कुमहररा लौट रहा था फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक को पोस्टमार्टम के लिए खनियाधाना भेज दिया है वा मामले की जांच प्रारंभ कर दी है
Be First to Comment