बाइक चुराने की साजिश रचने वाला मास्टर माइंड फरार
खनियांधाना। खनियांधााना पुलिस ने बाइक चार गिरोह को पकड़ा है। इन चोरों के कब्जे से तीन बाइकें बरामद की है। खास बात यह है कि बाइक चुराने का प्लान बनाने वाला मास्टर माइंड फरार हो गया। उक्त युवक 9-10 सालों से विभिन्न थाना क्षेत्रों में वारदात करता आया है तथा दो हजार का इनामी बदमाश है। बताया जाता है जिन चोरों को गिरफ्तार किया है वह नशे की लत को पूरा करने के लिए बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।
क्षेत्र में हो रही लगातार चोरी की वारदात को लेकर एसपी ने मामले में कार्रवाई कर चोरों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। वहीं 9 जून को थाना प्रभारी अलोकसिंह भदौरिया को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बुकर्रा में दो व्यक्ति चोरी की बाइक बेचने की फिराक में है। सूचना पर पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमें उनि केपी शर्मा, रामवरणसिंह तोमर, सउनि जगदीश पारासर, प्रा.आ. अच्युतेंद्रसिंह कुशवाह, आर. रन्जोरसिंह, हरिकृष्ण जाट, जयवीरसिंह, लालसिंह, अरूण मेवाफरोस, बनवारी भिलाला, हरिओम गुप्ता, धर्मेंद्र, आनंद की टीम गठित कर ग्राम बुकर्रा भेजा। जहां दो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे जिनका पीछा कर गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए आरोपितों ने अपना नाम राहुल जाटव व कल्ला उर्फ प्रभुदयाल जाटव निवासी ग्राम बुडेरा थाना बामौरकला का रहने वाला बताया तथा ग्राम राजापुर के अपने साथी मास्टर माइंड महेश लोधी के साथ मिलकर पहली बाइक मध्यांचल ग्रामीण बैंक के पास, दूसरी बाइक तहसील खनियांधाना के बाहर से तथा तीसरी बाइक बस स्टैंड खनियांधाना से चोरी की थी। घटना का मास्टरमाइंड ग्राम राजापुर निवासी मौके से फरार हो गया।
Be First to Comment