शिवपुरी। जिले के करैरा थाना क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम रोनीजा में घर में सामान के बंटवारे को लेकर बीते रोज छोटे भाई ने बड़े भाई की लोहे से सरिया से सिर में वार कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित को राउंडअप कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम रोनीजा निवासी भूरा जाटव व उसके छोटे भाई तुलाराम जाटव पुत्रगण नारायण जाटव के बीच कुछ दिन से घ्ज्ञर के सामान के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। बीती रात भी दोनों के बीच विवाद हुआ। इसके बाद शुक्रवार को दोपहर के समय घर में रखे एक सिलेंडर को लेने पर दोनों में लड़ाई हो गई और छोटे भाई तुलाराम ने आवेश में आकर भूरा के सिर में लोहे के सरिया से कई बार किए जिससे भूरा की मौके पर ही मौत हो गई। बाद में मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित तुलाराम के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Be First to Comment