शिवपुरी। खबर करैरा थाना क्षेत्र से आ रही है। यहां रंजिश के चलते एक युवक पर फायर कर दिया और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद घायल को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया जहां उसका उपचार चल रहा है।
पमोद सोलंकी ने बताया कि राजदीप परमार और पुष्पेंद्र रावत का कुछ दिनों पहले विवाद हुआ था। इस विवाद के दौरान पुष्पेंद्र ने राजदीप को जान से मारने की धमकी दी थी। गुरूवार को सुबह 11 बजे राजदीप परमार सिरलाबाण (फतेहपुर) आया था। तभी वहां पर स्कार्पियों से पुष्पेंद्र रावत, महेश रावत व पिता बलवीर रावत आ गए यहां हैंडपंप के पास खड़े राजदीप पर फायर कर दिया और मौके से फरार हो गए। राजदीप को गोली के छर्रे हाथ एवं कमर में लगे। आनन-फानन में मौके पर मौजूद लोगों ने राजदीप पर इलाल के लिए अस्पताल भिजवाया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।
Be First to Comment