Press "Enter" to skip to content

एसएएफ के जवान ने दहेज के लिए पत्नी को छोड़ा मायके / Karera News

करैरा। थाना पुलिस ने नवविवाहिता की रिपोर्ट पर एसएएफ जवान पति सहित चार के खिलाफ चार के खिलाफ दहेज एक्ट के तहत केस मामला विवेचना में ले लिया है। फरियादी छाया झा (27) पत्नी सुमित उर्फ विनीत झा निवासी 315 नई बस्ती महुरानीपुर जिला झांसी हाल निवास वार्ड 2 नगरिया मोहल्ला करैरा ने पिता गोवर्धनदास झा के संग रविवार को करैरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। छाया का कहना है कि 28 अप्रैल 2021 को महुरानीपुर के सुमित उर्फ विनीत झा से उसकी शादी हुई थी।

पिता ने शादी में डेढ़ लाख रु. का सामान, एक लाख रु. कैश ससुराल वालों को दिए थे। शादी के एक महीने बाद सास पार्वती, पति सुमित, ससुर राजकुमार, जेठानी सास ज्ञानदेवी दहेज में फ्रिज, एलईडी आदि समान मांगने लगे। दहेज नहीं लाने पर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर परेशान करने लगे। कहने लगे कि मायके से सभी सामान लेकर आएगी, तभी तुझे रखेंगे। 23 जुलाई को चारों ने मिलकर मेरी मारपीट कर पूरा जेवर व सामान रख लिया और पति मायके छोड़ने करैरा आ गया। साथ ही कहा कि दहेज का सामान नहीं लाई तो जान से खत्म कर देंगे।

More from KareraMore posts in Karera »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!