शिवपुरी। करैरा थाना क्षेत्र के तहत आने वाली कच्ची गली में गोलीकांड का मामला सामने आया है। यहां शाम के समय अपने पुत्रों के साथ घर जा रहे युवक पर रंजिश के चलते करैरा के रहने वाले दो युवकों ने कट्टे से फायर किया। घटना में पिता-पुत्र बाल-बाल बच गए। वहीं आरोपित मौके से फरार हो गए। मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी हैं
मिली जानकारी के अनुसार फरियादी साेहेल खान ने बताया कि 14 नवंबर को शाम के समय वह अपने भाई व पिता के साथ घर जा रहा था जब वह कच्ची गली पहुंचा तो बंदूक से फायर की आवाज आई। देखा तो रायडू जाटव व गज्जी हाथ में कट्टा लिए हुए थे और उनकी तरफ फायर कर रहे थे। बताया जाता है कि आरोपितों ने तीन फायर किए जिसमें से दो फायर हुए नहीं, तीसरा फायर हुआ जिसकी गोली फरियादी के पास से निकलते हुए दीवार में जा धंसी। फायर होते देख फरियाद व उसका भाई एवं पिता बचने के लिए भागे और थाने आकर मामले में केस दर्ज कराया। फरियादी ने बताया कि उक्त लोगों से रंजिश चल रही है इसी रंजिश के चलते उन्हें जान से मारने का प्रयास किया। वहीं घटना के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।
Be First to Comment